महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आई कमी, फिर भी चिंतित हैं स्पेशल DG; बताई क्या है वजह

Crime Against Woman: मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का ग्राफ कम हुआ है. हालांकि घरों में होने वाले महिलाओं के खिलाफ अपराधों ने चिंता ने बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आई कमी, फिर भी चिंतित हैं स्पेशल DG; बताई क्या है वजह

Madhya Pradesh Woman Crime: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने अपराधों की समीक्षा कर दावा किया है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है. साथ ही SCRB की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर आंकड़े भी जारी किए गए हैं. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों मे 7.9 फीसदी की कमी दर्ज की गई.

ग्वालियर- संभाग में अपराधों की समीक्षा करने पहुंचीं स्पेशल DG ने कहा कि हम घरों में होने वाले अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की है.

साइबर अपराधियों पर नजर

ग्वालियर- संभाग में अपराधों की समीक्षा करने ग्वालियर पहुंचीं प्रदेश की स्पेशल DG प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव (महिला सुरक्षा) ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार अपराधों का ग्राफ तेजी से घट रहा है. हमने साइबर अपराधों को चैलेंज के रूप में लिया है और हमारी पुलिस टीम हर स्तर पर तैयार है.

महिलाओं के लिए चलाए कार्यक्रम

स्पेशल डीजी ने कहा, हमें चिंता घरों में होने वाले अपराधों को लेकर है. हम लोगों से जुड़ना चाहते हैं, ताकि घरों में होने वाले अपराधों की जानकारी हमें मिले. इससे उस अपराध को जड़ से खत्म किया जा सके. महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस की तरफ से "ऊर्जा महिला डेस्क", "आशा", "मुस्कान" और "मैं हूं अभिमन्यु" जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

Advertisement

बीते सात महीनों की समीक्षा

पुलिस मुख्यालय ने बीते सात महीनों के अपराधों की समीक्षा कर प्रदेश में अपराधों में कमी का दावा किया है. वहीं, SCRB (स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) ने भी जारी आधिकारिक आंकड़ों बताया है कि साल 2023-24 के 1 जनवरी से 31 जुलाई तक के अपराधों की तुलना में 2024 में IPC और BNS के तहत होने वाले अपराधों में कमी दर्ज की गई है.

खासकर सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) के मामलों में 19.01%, महिलाओं पर क्रूरता- दहेज प्रताड़ना में 3.23%, छेड़छाड़ के मामलों में 9.85% कुल मिलाकर महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 7.91% की कमी देखी गई है.

Advertisement