Madhya Pradesh Crime News : तकनीक के दोनों पक्ष होते हैं, जहां एक ओर इससे जीवन आसान हो जाता है तो वहीं दूसरी ओर यह आपको सलाखों के पीछे भी भिजवा सकती है. मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol News) से जो खबर सामने आयी है, उसमें तकनीक एक नाबालिग लड़के (Minor Boy) के लिए सजा बन गई. हुआ कुछ यूं कि पहले तो इस लड़के ने गूगल (Google) और यूट्यूब (YouTube) से अपराध के टिप्स-ट्रिक्स सीखे उसके बाद क्राइम कर बैठा, वहीं पुलिस (Police) के हत्थे भी चढ़ गया.
रातो-रात अमीर बनने की थी चाहत
शहडोल जिले के बुढ़ार कस्बे में यूट्यूब और गूगल से किडनैपिंग (Kidnaping) के वीडियो सर्च (Search Video) कर एक व्यापारी (Businessman) से फिरौती मांगने वाले नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लड़का कार और घर के लिए रातो-रात पैसा कमाना चाहता था. इसके लिए उसने सामने रहने वाले व्यापारी के लड़के का अपहरण करने का प्लान बनाया और धमकी देते हुए पहले 20 फिर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
बुढ़ार में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था नाबालिग
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में जिस नाबालिग लड़कों को पकड़ा है, वह रीवा से आया था और बुढ़ार में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था. अपहरण की धमकी देने से पहले इस लड़के ने गूगल और यूट्यूब में इस तरह के वीडियो सर्च करता था कि किडनैप कैसे करते है?
टायर व्यापारी के घर की पहले रेकी की थी
इस नाबालिग लड़के ने करीब एक माह तक व्यापारी के घर की रेकी की थी और फिर फिल्मी अंदाज में, टायर व्यापारी के लड़के को किडनैप करने की धमकी दी. धमकी भरा मेसेज देख परिजन घबरा गए और इसकी शिकायत बुढ़ार थाने (Budhar Thana) में कर दी. इस पर उसी लड़के ने दोबारा मैसेज कर फिर धमकी देते हुए लिखा कि तुम लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट की है अब 25 लाख रुपये दो.
पूरे मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद से धमकी देने वाले लड़के को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए बाल न्यायालय में पेश किया है.
यह भी पढ़ें : विधायकों का रिपोर्ट कार्ड: 'भूख' को भूल गए माननीय, 'शहरी चकाचौंध' पर पूछे सबसे ज्यादा सवाल