Cricket News: मजदूर का बेटा बना क्रिकेट स्टार, इरफान पठान की टीम में मिला खेलने का मौका

Cricket News Update: सचिन पासवान 7 अगस्त से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होने वाले लीजेंड टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में इरफान पठान की टीम 'मुंबई स्टार्स' से ऑलराउंडर के रूप में खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि सचिन के पिता रविंद्र पासवान एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मजदूरी करते हैं. हालांकि, उन्होंने बेटे के क्रिकेट के जुनून में कोई कमी नहीं आने दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Cricketer: धार जिले (Dhar) के पीथमपुर (Pithampura) के रहने वाले मजदूर परिवार के बेटे सचिन पासवान (Sachin Paswan) ने क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. गली-मोहल्लों से शुरू हुआ सफर अब इंटरनेशनल स्तर के पूर्व दिग्गजों के साथ खेलने तक पहुंच गया है. यानी सचिन पासवान अब इरफान पठान (Irfan Pathan) की टीम से जयपुर (Jaipur) में मैदान पर उतरेंगे.

अब सचिन, 7 अगस्त से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होने वाले लीजेंड टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में इरफान पठान की टीम 'मुंबई स्टार्स' से ऑलराउंडर के रूप में खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि सचिन के पिता रविंद्र पासवान एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मजदूरी करते हैं. हालांकि, उन्होंने बेटे के क्रिकेट के जुनून में कोई कमी नहीं आने दी.
सचिन ने गली-मोहल्लों से क्रिकेट खेलना शुरू किया. बाद में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब में दो साल तक प्रशिक्षण लिया, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते क्लब छोड़ना पड़ा. इसके बावजूद सचिन ने हार नहीं मानी. दोस्तों के साथ गली क्रिकेट खेलते रहे. इस दौरान छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को निखारा.

'अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ खेलकर निखारेंगे प्रतिभा'

अब उन्हीं प्रयासों का फल है कि उन्हें पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, और मार्टिन गप्टिल जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है. लीजेंड टी10 टूर्नामेंट (जिसे एलएलसी टेन भी कहा जाता है) में 10 ओवर के मैच खेले जाएंगे. इसमें लीग, नॉकआउट और फाइनल शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय ट्रायल, ₹25,000 तक की सैलरी, और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव जैसे मौके मिल सकते हैं. 

Advertisement

जानकारी मिली, तो खुशी से झूम उठे

सचिन पासवान का लीजेंड T10 टूर्नामेंट में सिलेक्शन होने के बाद, जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सचिन ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गौरव का क्षण था और उससे ज्यादा खुशी तब हुई, जब मेरा फोटो सहित समाचार मीडिया में प्रसारित हुआ ‌.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया, ओवल में 6 रन से जीती टीम इंडिया
   
सचिन ने बताया कि इस खबर को सुनने के बाद मेरी खुशी इस लेवल की थी कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मैच में भाग लेंगे. सचिन ने बताया कि इस लेवल के मैच में मुझे डिसिप्लिन, टाइमिंग और राष्ट्रीय स्तर के मैच का पहली बार न केवल अनुभव होगा बल्कि मुझे बहुत  कुछ से सीखने को भी मिलेगा जो मेरा आगे का भविष्य तय करेगा. बेटे की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, सीएम ने किया सम्मानित

Topics mentioned in this article