Balaghat : जरूरी काम से जा रहे थे पति-पत्नी, बीच रास्ते में ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत

Balaghat : स्थानीय लोगों का कहना है कि टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. सड़क पर अतिक्रमण की वजह से वाहन चालकों को परेशानी होती है और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Balaghat : जरूरी काम से जा रहे थे पति-पत्नी, बीच रास्ते में ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बालाघाट से दुखद खबर सामने आई है. वारासिवनी के टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में 50 वर्षीय राजेश टेम्भरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ममता टेम्भरे गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

कैसे हुआ हादसा ?

चश्मदीदों की मानें तो, राजेश टेम्भरे अपनी पत्नी के साथ गोंदिया से वारासिवनी तहसील कार्यालय के लिए निकले थे. जैसे ही वे टेलीफोन एक्सचेंज चौक पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और राजेश टेम्भरे का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी भी बुरी तरह घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया.

परिजनों ने क्या कहा ?

राजेश टेम्भरे के रिश्तेदार निशांत बिसेन ने बताया कि वे उनके बहनोई थे और गोंदिया के रापेवाड़ा (कोलीवाड़ा) के निवासी थे. वे अपनी पत्नी के साथ तहसील कार्यालय में किसी जरूरी काम से आए थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया.

ट्रक चालक मौके से फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी चालक की तलाश कर रही है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• जबलपुर में मजदूर की मौत, काम करते-करते टूट गई क्रेन, नीचे फंसने से हुआ हादसा

• Accident : दमोह में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर 7 की दर्दनाक मौत

सड़क पर अतिक्रमण बना हादसों की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. सड़क पर अतिक्रमण की वजह से वाहन चालकों को परेशानी होती है और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. दुकानदारों ने सड़क तक सामान फैला रखा है, जिससे वाहन चालकों को रास्ता नहीं मिल पाता. ग्राहक भी अपने वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है. लोगों ने कई बार प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें : 

• खरगोन में बड़ा हादसा ! नहर में अचानक गिरी कार, 2 घंटे बाद लोगों की पड़ी नज़र