Burnt Alive: घर में जिंदा जल गए पति-पत्नी, धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजा

Bhopal Couples Burnt: एक घर में से अचानक धुआं निकलने लगा. इसे देख पड़ोस के लोग घबरा गए और घर का दरवाजा तोड़ा. अंदर जाने के बाद देखने को मिला कि दंपत्ति की लाश बेड पर पूरी तरह से जली हुई हालत में पड़ी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर के अंदर जिंदा जल गया दंपत्ति

Bhopal Crime news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले के मिसरोद (Misraud) थाना क्षेत्र के जाट खेड़ी में एक घर में आग लगने से एक विवाहित दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, पड़ोसियों को इस घर से धुआं निकलता हुआ नजर आया. धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने परिवार को सूचना दी. सतीश बिराडे का परिवार, जो पास ही रहता है आया और घर का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने के बाद देखा गया कि दोनों की लाश जली हुई बेड (Couple burnt live in fire) पर पड़ी हुई थी. जानकारी के अनुसार, सतीश बिराडे और आम्रपाली बिराडे की तीन साल पहले ही शादी हुई थी. 

ये भी पढ़ें :- MP: भोपाल के डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, महिला की शिकायत के बाद हुई है FIR

Advertisement

गहराई से हो रही जांच 

दंपत्ति की घर में जलकर मरने के मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में गहराई से जांच करने के बाद ही साफ होगा कि दंपत्ति ने परेशान होकर आत्महत्या की थी या फिर आग लगने के कारण दोनों जिंदा जल गए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chamatkar: कुदरत का करिश्मा! रहस्य बना हैण्ड पम्प, नलका दिन-रात 24 घंटे उगल रहा पानी,,.

घर के बाहर रखकर सोए थे गैस सिलेंडर

जानकारी के अनुसार, हर दिन पति-पत्नी खाना बनाकर और खाकर सो जाते थे. लेकिन, घटना की रात दंपत्ति ने गैस सिलेंडर अपने घर के बाहर रखा था. माता-पिता के घर के पास एक कमरे का घर बना लिया था. सतीश अपनी पत्नी के साथ इसी घर में रह रहा था. घर में रखे फ्रिज, कूलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. जिस सिंगल बेड पर सतीश और आमृपाली सो रहे थे, उसका प्लाईबोर्ड भी पूरी तरह जलकर राख हो गया. प्लाईबोर्ड जलने से दंपती के शव दीवान की पेटी में रखे बर्तनों पर जा गिरे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP: बीजेपी नेता के साथ बदसलूकी! थाना प्रभारी को पड़ गई भारी,  SP ने की ये कार्रवाई

Topics mentioned in this article