IAS Santosh Verma: अजाक्स के नए प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा (Santosh Verma) की ओर से ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बवाल मचा हुआ है. इस बयान की जहां राजनीतिक पार्टियों ने निंदा की है. वहीं, ब्राह्मण समाज में इसको लेकर भारी आक्रोश है. वर्मा के माफी मांगने के बाद भी ब्राह्मण समाज का गुस्सा ठंडा होता नहीं दिख रहा है.
दरअसल, अजाक्स के नए प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा था कि ‘आरक्षण तब तक मिलना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न दे दे'. हालांकि, विवाद बढ़ने पर वर्मा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. 27 मिनट के भाषण से जानबूझकर 9 सेकंड का वायरल किया गया. हम जल्द उन नामों को एक्सपोज करेंगे, जिन्होंने ये हरकत की है. असली और नकली अजाक्स की लड़ाई में ये सब किया गया है. मेरी बेटी खुद दूसरे समाज में ब्याही है. उन्होंने कहा कि मैंने दान नहीं, कन्यादान शब्द का इस्तेमाल किया था. मेरे खुद के ये विचार है कि सभी समाज के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता होना चाहिए. मैं खुद सनातनी हूं और खूब पूजा पाठ करता हूं.
नहीं थम रहा विवाद, ब्राह्मण समाज में बढ़ा आक्रोश
आईएएस वर्मा के बयान से आक्रोशित अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के लोग मंगलवार को भोपाल के एमपी नगर थाने पहुंचे. यहां इन लोगों ने संतोष वर्मा के ख़िलाफ़ नारेबाजी कर पुलिस को ज्ञापन सौंपने के साथ ही उचित और कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सावित्री तिवारी ने कहा कि साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
राजनीतिक दलों ने भी की निंदा
आईएएस वर्मा के बयान से जहां ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है, वहीं, इस बयान की राजनीतिक दलों की ओर से भी आलोचना की जा रही है. कांग्रेस प्रदेश मीडिया अध्यक्ष मीडिया मुकेश नायक आईएएस वर्मा के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आरक्षण संतोष वर्मा की जागीर नहीं है. किसी के बेटी को आदान-प्रदान करने से आरक्षण खत्म नहीं हो जाएगा. यह सोची समझी भाषा है अधिकारी संतोष वर्मा की. मैं उनके इस बयान की घटना भर्त्सना करता हूं.
भाजपा बोली- मूर्खों की बातों पर ध्यान ना दें
वहीं, आईएएस वर्मा के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ऐसे मूर्खों की बातों पर कोई ध्यान न दें.
सब बेटियों का सम्मान है. सनातन और हिन्दू एकता जिंदा रहेगी. जातिवादी लोग एकता भंग करने की कोशिश कर रहे हैं.
हिन्दू एक था, एक रहेगा. सब बेटियों का सम्मान है , सभी सुरक्षित हैं. अपराधी मानसिकता किसी की नहीं चलेगी.