कॉन्स्टेबल ने पुलिस क्वार्टर में लगाई फांसी, इंदौर और अहमदाबाद में चल रहा था इलाज

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कांस्टेबल की पहचान 50 वर्षीय कोदार सिंह के रूप में हुई है, जो एसपी ऑफिस में पदस्थ थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बीमारी से परेशान कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 50 वर्षीय कोदार सिंह ने शुक्रवार को सरकारी आवास में ही पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. सुबह जब पत्नी उन्हें चाय देने उनके कमरे में पहुंची तो कांस्टेबल का शव पंखे से झूलता देख पत्नी भी दंग रह गई‌ .

कांस्टेबल एसपी कोदार सिंह ऑफिस में पदस्थ थे और उनका इंदौर और अहमदाबाद में इलाज चल रहा था. वे बीमारी से खासा परेशान रहते थे. सिपाही ने डीआरपी लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर फांसी लगाई है. पुलिस ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से शव को पीएम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं, स्टेशन रोड और थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में बीना विधायक निर्मला सप्रे, सदस्यता पर छाया संकट; हाईकोर्ट ने मांगा जवाब