मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेसियों का जमकर प्रदर्शन, पुतला फूंका; DSP के साथ हुई नोकझोंक

Congress Protest in Khandwa: खंडवा में कांग्रेस ने बुधवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए बयान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह ने दिया था विवादित बयान.

Khandwa Hindi News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) को लेकर दिया विवादित बयान का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इसको लेकर खंडवा जिले में बुधवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले जिला कलेक्टर में ज्ञापन देकर विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की.

Photo Credit: PTI

इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के सामने पहुंचकर मंत्री विजय शाह (Vijay Shah Controversial Statment) के पुतले को आग लगा दी. हालांकि, उस समय बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर बहसबाजी और हंगामा भी हुआ.

डीएसपी पर लगाया आरोप

मौके पर मौजूद खंडवा डीएसपी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि खंडवा पुलिस प्रशासन बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है और मंत्री पर मामला दर्ज न करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही दबाव बनाकर FIR दर्ज करने की धमकी दे रहा है.

मंत्री ने मांगी माफी

विवादत बयान देकर निशाने पर आए मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को माफी मांग ली थी, लेकिन कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. विपक्षी बीजेपी से उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं. इस बीच उनके आवास पर लगी नेमप्लेट पर कालिख पोती गई है.

Advertisement

हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज होगी एफआईआर

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने बुधवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. एफआईआर कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) को लेकर दिए बयान पर ही होगी.

ये भी पढ़ें- Sofia Qureshi: सोफिया कुरैशी के बारे में बोलकर फंसे मंत्री विजय साह पर आप जानिए कैसे सेना में महिलाएं बनती हैं कर्नल ?

Advertisement