किसने कहा, 'भाजपा के लिए गुलामी कर रहे अधिकारियों- कर्मचारियों को तेल की शीशी भेजेेंगे '

One Years of Mohan Government: एक प्रेस कांफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सत्तासीन भाजपा के नेताओं की गुलामी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस जल्द एक अभियान शुरू करेगी और ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को तेल की शीशी देगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेस कांफ्रेस करते हुए मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार 13 दिसंबर को 1 वर्ष पूरा करने जा रही है. मोहन सरकार ने सरकार के एक साल पूरा होने पर एक पखवाड़े तक लोक कल्याण पर्व के रूप मनाने का निर्णय लिया है. बीजेपी प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक वर्ष पूरे होने पर आलोचना की हैं.   

एक प्रेस कांफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सत्तासीन भाजपा के नेताओं की गुलामी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस जल्द एक अभियान शुरू करेगी और ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को तेल की शीशी देगी.

One Year of Mohan Government: एक वर्ष पूरानी हुई मोहन सरकार, जन कल्याण पर्व के रूप में मनाएगी मध्य प्रदेश सरकार

कांग्रेस ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियो को तेल की शीशी गिफ्ट करेगी

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि कांग्रेस ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियो को तेल की शीशी गिफ्ट करेगी, जिनको जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं हैं, क्योंकि सरकार के लिए एजेंट की तरह काम रहे हैं. उन्होंने मुखर होते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारी सिर्फ सिर्फ भाजपा नेताओं को तेल लगाए, क्योंकि जनता के लिए वह कोई काम तो कर नहीं रहे हैं.

11 से 24 दिसंबर के बीच जन कल्याण दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

गौरतलब है मोहन सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश भाजपा पूरे प्रदेश में 11 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच जन कल्याण दिवस के रूप में मनाएगी. पूरे एक पखवाड़े तक मनाए जाने वाले लोक कल्याण पर्व पर प्रदेश के सभी जिलों में  महिला, किसान, युवा व गरीब कल्याण समेत विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Substation Inauguration: उद्घाटन का बटन दबाते ही सब स्टेशन हो गया ब्लास्ट, बिना भाषण दिए वापस लौटे विधायक

मोहन सरकार एक वर्षीय उपलब्धि के रूप में मनाए जाने वाले जन कल्याण पर्व 11 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान राजधानी भोपाल समेत सभी जिलों में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. वहीं, ग्वालियर में 15 से 19 दिसंबर तक तानसेन समारोह आयोजित होगा.

जनता के लिए जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी उनके लिए काम नहीं रहे 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि जनता के लिए जिम्मेदार बीजेपी सरकार में अधिकारी और कर्मचारी जनता के लिए कोई काम नहीं रहे हैं. है. उनका कहना है कि कई ऐसे अधिकारी हैं, जो भारतीय जनता पार्टी की गुलामी कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट नहीं बनाकर सबके हित के लिए काम करना चाहिए. 

Advertisement

11 दिसंबर से प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जाएगा जन कल्याण पर्व

गौरतलब है मोहन सरकार एक वर्षीय उपलब्धि के रूप में मनाए जाने वाले जन कल्याण पर्व 11 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान राजधानी भोपाल समेत सभी जिलों में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. वहीं, ग्वालियर में 15 से 19 दिसंबर तक तानसेन समारोह आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें-मोहन सरकार ने शिवराज काल में बंद प्रोजेक्ट को फिर से शुरू किया, नियुक्त किया प्रशासक