बिजली विभाग की लापरवाही से 7 मौतें! भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन

Madhya Pradesh News: विदिशि जिले के लटेरी में करंट लगने से सात लोगों की मौत पर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया है. आरोप है कि घटना के चार महीने बाद भी सरकार की ओर से कोई पैसा नहीं दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vidisha News: विदिशा जिले की लटेरी क्षेत्र में बिजली विभाग की आपराधिक लापरवाही के कारण करंट लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवारों को कोई सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई है. प्रदेश में "आपकी सरकार , सरकार आपके द्वार" अभियान चलाया  जा रहा है, लेकिन जब पीड़ित परिवारों को राहत देने की बात आती है तो सरकार की संवेदनशीलता और प्रशासनिक तत्परता कहीं गायब हो जाती है. भाजपा का प्रशासन जनता की समस्याओं को हल करने में सक्षम नहीं है.

धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह घटना सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि बिजली विभाग की आपराधिक लापरवाही और भाजपा सरकार की प्रशासनिक विफलता का नतीजा है. अगर सरकार को जनता की कोई परवाह होती तो इन परिवारों को अब तक न्याय मिल चुका होता.

Advertisement

चार महीने बीतने पर भी कोई मुआवजा नहीं

सुनील कुमार आदिवासी ने कहा कि चार महीने बीत गए, लेकिन भाजपा सरकार अब तक पीड़ित परिवारों को एक रुपया भी नहीं दे सकी. यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की क्रूर मानसिकता को दर्शाता है.

Advertisement

इस इलाके में घूम रहा है बाघ

वहीं, रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट देखा गया है.ताज़ा घटना में बाघ ने दो गोवंश को अपना निशाना बनाया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि इन दिनों भोजपुर विधानसभा के आसपास के गांवों में दो बाघों की गतिविधि देखी जा रही है.ये बाघ विद्यासागर गौशालाओं में घुस आए और गोवंश को अपना शिकार बना लिया

Advertisement

ये भी पढ़ें- किन्नरों ने ट्रेन में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, MP सरकार के मंत्री का खास निकला मृतक

Topics mentioned in this article