Congress Protest: राहुल और प्रियंका गांधी की 'गिरफ्तारी' के खिलाफ सड़क पर आई पूरी कांग्रेस, पुतला दहन कर जताया विरोध

Congress leader Protest in Delhi: इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने विपक्ष के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में सबको छोड़ दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Rahul Gandhi Latest Nes: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को ग्वालियर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला भी दहन किया. इस दौरान  केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को वोट चोर बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रिहा किया जाए.

हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि चुनाव आयोग वोट चोरी मामले में अपना रूप स्पष्ट नहीं करता है, तो कांग्रेस सड़कों पर आकर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी.  इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा सहित विधायक सतीश सिकरवार व सुनील शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए.

Advertisement

इन नेताओं को किया गया गिरफ्तार

दरअसल, विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने इन नेताओं को रोकने की कोशिश की, तो विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत समेत विपक्ष के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

राहुल गांधी बोले- यह संविधान बचाने की लड़ाई है

दिल्ली पुलिस के विपक्षी सांसदों को हिरासत में लेने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है. ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए. पुलिस हिरासत में लिए जाने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हकीकत यह है कि वे बात ही नहीं कर सकते हैं. सच्चाई देश के सामने आ चुकी है. ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है, ये संविधान को बचाने की लड़ाई है. ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए.

Advertisement

खरगे ने गिरफ्तारी पर उठाए ये सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती, तो हमें समझ नहीं आता उसे किस बात का डर है? इस मार्च में सभी सांसद थे. हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे थे. हम चाहते थे कि चुनाव आयोग सभी सांसदों को बुलाता, हम मीटिंग करते और अपना-अपना पक्ष रखते, लेकिन चुनाव आयोग कह रहा है कि सिर्फ 30 मेंबर आएं. ऐसा कैसे संभव है?

अब  और आगे पढ़ेगा आंदोलन

वहीं, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवाने के साथ सीनाजोरी भी कर रहा है. उनका हलफनामा शर्मनाक है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार में जो 65 लाख वोट काटे गए हैं, न उनकी सूची देंगे और न कोई कारण बताएंगे. राहुल गांधी की ओर से वोट चोरी के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है. ये आंदोलन अब आगे बढ़ता जाएगा.

बता दें कि इस मार्च में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए थे.