छात्र से मारपीट पर घिरे कलेक्टर, कांग्रेस ने वीडियो दिखाकर बोला- कार्रवाई हो

Bhind News: भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब इस पर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर एक छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सामने आते ही मामला गरमाता गया है. वीडियो में कथित रूप से कलेक्टर एक छात्र को थप्पड़ मारते और गुस्से में बुरी तरह डांटते हुए दिख रहे हैं.

घटना के बाद अब इस मामले में विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने इस मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि “सरकार कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर बनाई गई झूठी घटनाओं पर तुरंत संज्ञान ले लेती है, लेकिन जब उसके अफसर खुलेआम छात्रों को पीटते हैं तो वह आंख मूंद लेती है.”

हेमंत कटारे ने आगे कहा कि “CCTV फुटेज में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कलेक्टर गुंडे की तरह छात्र की पिटाई कर रहे हैं. ऐसी घटनाएं लोकतंत्र को शर्मसार करती हैं.”

कटारे ने सरकार से तत्काल इस मामले में संज्ञान लेकर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले पर अब प्रशासन और सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है. विपक्ष की ओर से इस मुद्दे को विधानसभा तक ले जाने की तैयारी बताई जा रही है.

Advertisement

Topics mentioned in this article