WCFL की कोयला खदान में गिरी छत, 4 कोल कर्मी दबे, 2 की मौत, जानें अपडेट

Betul : जहां हादसा हुआ वह सेक्शन जॉय माइनिंग सर्विस का है. बताई जा रही थी कि ये मशीन ऑस्ट्रेलिया की कंपनी की है, जबकि कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है. SP निश्चल एन झरिया ने बताया कि अब तक 2 श्रमिकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
WCFL की कोयला खदान में गिरी छत, 4 कोल कर्मी दबे, 2 की मौत, जानें अपडेट

MP Accident News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले में वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCFL) की कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है. खदान की छत गिरने से 4 कोयला कर्मी मलबे में दब गए. इनमें से 2 कर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि हादसा छतरपुर-1 खदान के सीएम सेक्शन में हुआ. यह खदान पाथाखेड़ा क्षेत्र में स्थित है. घटना 6 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे हुई. खदान के अंदर करीब 10 मीटर लंबी छत अचानक गिर गई. जिस समय छत गिरी, उस समय खदान में काम चल रहा था.

हादसे में कौन-कौन दबा ?

मलबे में दबे कर्मियों में एक माइनिंग सरदार, ओवरमैन और सेक्शन इंचार्ज शामिल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद माइन रेस्क्यू टीम और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू टीम ने मलबे से 2 शव बाहर निकाले हैं. बाकी कर्मियों को निकालने का काम जारी है.

Advertisement

मौके पर पहुंचे अधिकारी

हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और SP निश्चल एन झरिया मौके पर पहुंच गए. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इस दर्दनाक हादसे के बाद  यूनियन नेताओं और स्थानीय लोगों की भीड़ खदान के बाहर जुटी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रतलाम में नाले के निर्माण में देरी से भड़के लोग, काफी देर तक किया चक्काजाम

• Hit & Run : फुटपाथ पर बैठे आदमी को गाड़ी ने कुचला, फरार ड्राइवर कौन ? पुलिस करेगी जाँच

Advertisement

किसकी मशीन का था सेक्शन ?

जहां हादसा हुआ वह सेक्शन जॉय माइनिंग सर्विस का है. बताई जा रही थी कि ये मशीन ऑस्ट्रेलिया की कंपनी की है, जबकि कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है. SP निश्चल एन झरिया ने बताया कि अब तक 2 श्रमिकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बाकी दबे हुए कर्मियों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल हादसे की असली वजह का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 

• दर्दनाक सड़क हादसे से दहल उठा सिवनी, दो बच्चों समेत चार की मौत से मचा कोहराम

• टॉप की जगह रिवर्स गियर में डाल दी कार, तोड़ते-फोड़ते दुकान में जा घुसी महिला, वीडियो वायरल

Topics mentioned in this article