Ladli Bahna Yojana News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने मकर संक्रांति (Makar Sankaranti) से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के तहत 1553 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की. साथ ही, उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी हितग्राहियों के खाते में भेजी गई. इसके साथ ही इस मौके पर कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने कई ग्राम पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा की और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि यह योजना राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम है. उन्होंने योजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया और महिलाओं से योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की.
ये है लाडली बहना योजना का इतिहास
लाडली बहना योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. योजना के शुरुआती चरण में महिलाओं के खातों में 1000 रुपये दिए जाते थे, जो बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिए गए.
इन्हें मिलता है लाडली बहना योजना का लाभ
ये है पात्रता की शर्तें
- अविवाहित महिलाएं योजना का लाभ नहीं ले सकतीं.
- 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं योजना में शामिल नहीं हैं.
- वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- जिनके परिवार का कोई सदस्य सांसद, विधायक या सरकारी पद पर है, वे पात्र नहीं हैं.
ये है आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन पोर्टल या मोबाइल एप के माध्यम से भरे जा सकते हैं.
- फॉर्म शिविर, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, या आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध हैं.
- आवेदन के बाद लाभार्थी को रसीद एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिए मिलेगी.
ये है आवश्यक दस्तावेज
- लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं को आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
यह भी पढ़ें- CGPSC Scam मामले में CBI ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुढेभेड़ में 5 नक्सली ढेर
सीएम मोहन यादव ने 11 ग्राम पंचायतों के बदले नाम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई ग्राम पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा की, जिसमें मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पंवाड़िया को रामपुर पंवाड़िया, खजुरी अलाहबाद को खजूरीराम, हाजीपुर को हीरापुर, निपानिया हिसामुद्दीन को निपानिया देव, रिछड़ी मुरादाबाद को रिछड़ी, खलीलपुर को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्तयारपुर को घट्टी, और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी का नाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर को पहले मौत के घाट उतारा, फिर शव को फ्रिज में डालकर घर को कर दिया बंद, 10 महीने बाद ऐसे खुला राज