साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, CM यादव ने खुद किया साइबर सेल का दौरा

Cyber Fraud Prevention : साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इन दिनों डिजिटल अरेस्ट के मामले देखने को मिलने लगे हैं. इसे लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadv) ने साइबर अपराधों को लेकर राज्य साइबर सेल का दौरा किया और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब हर थाने में साइबर डेस्क बनाई जाएगी... ताकि साइबर अपराधों पर तेजी से कार्रवाई की जा सके. मुख्यमंत्री ने बीते दिनों साइबर पुलिस की तरफ से की गई डिजिटल अरेस्ट की कार्रवाई की सराहना की. हाल ही में दुबई के एक कारोबारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की गई थी. हमारी पुलिस टीम ने मौके पर जाकर तुरंत जांच की.... जिससे अपराधी भागने को मजबूर हो गए. इस घटना का उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम में किया.

CM यादव ने कहा- ठगों से रहें सावधान

मुख्यमंत्री यादव ने जनता से अपील की कि "डिजिटल अरेस्ट" जैसी ठगी से सावधान रहें. उन्होंने बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है. यदि किसी को इस तरह की धोखाधड़ी का सामना करना पड़े, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. मध्य प्रदेश में यह पहली घटना है जब इस तरह के मामले में लाइव बचाव किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

ग्वालियर में डिजिटल अरेस्ट कर महिला से कैसे हुई 38 लाख रुपए की ठगी ? 

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार एक कारोबारी से फोन पर भी बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराधों को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. CM यादव ने डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए दुबई के कारोबारी ओबरॉय से फोन पर बातचीत भी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

ठगों की बात में आकर लुट गया 70 साल का बुजुर्ग ? 40 लाख देकर हुआ एहसास

Topics mentioned in this article