मुख्यमंत्री की जनसुनवाई! अशोकनगर में बीजेपी संगठन महामंत्री की मां का जाना हालचाल, कलेक्टर को दिए निर्देश

अशोकनगर जिले के मढ़ी महीदपुर गांव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसुनवाई कर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं. सीएम ने बीजेपी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मां का हालचाल लेने के बाद पंचायत भवन में कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Mohan Yadav Jan Sunwai: अशोकनगर जिले के छोटे से गांव में मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसुनवाई ने लोगों में नई उम्मीद जगा दी. बीजेपी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मां का हालचाल लेने के बाद सीएम सीधे पंचायत भवन पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत की, अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए और गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के आदेश भी दिए. पुलिस‑पटवारी से वसूली की शिकायतों पर भी सीएम ने कड़ी पूछताछ की.

दरअसल, सीएम मोहन यादव उज्जैन से अशोकनगर के चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के मढ़ी महीदपुर गांव पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बीजेपी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की माता के स्वास्थ्य की जानकारी ली और पार्टी पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की. इसके बाद वे सीधे पंचायत भवन पहुंचे, जहां उन्होंने सरपंच और पंचों के साथ बैठक कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की.

जनसुनवाई में समस्याएं सुनीं 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टर साकेत मालवीय और जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन को आवश्यक निर्देश दिए. सीएम ने साफ पूछा कि पुलिस या पटवारी कहीं पैसा तो नहीं मांगते? और कहा कि ऐसी शिकायतें मिलीं तो तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारी‑कर्मचारियों से पारदर्शिता और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने को कहा.

गौशाला निरीक्षण: पानी की व्यवस्था सुधारने के आदेश

जनप्रतिनिधियों ने गौशाला में पानी की समस्या उठाई. इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए. सीएम ने गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और कहा कि बेसहारा पशुओं की देखभाल में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.

Advertisement

युवाओं की मांग: खेल मैदान और किट की बात

गांव के युवाओं ने सीएम से स्टेडियम/खेल मैदान की मांग रखी. उन्होंने बताया कि खेलने की जगह नहीं है और गेंद दूर चली जाने पर लोगों की डांट सुननी पड़ती है. इस पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया और कहा कि विधायक के माध्यम से खेल किट की व्यवस्था कराई जाएगी, साथ ही खेल सुविधाओं पर प्राथमिकता से काम होगा.

छोटे गांव में सीएम की मौजूदगी से बढ़ी उम्मीद

ग्रामीणों ने कहा कि छोटे से गांव में सीधे मुख्यमंत्री का पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है. पंचायत भवन में बैठकर समस्याएं सुनना और मौके पर आदेश देना लोगों के लिए भरोसा बढ़ाने वाला कदम रहा. लोगों को उम्मीद है कि अब गांव के बुनियादी काम पानी, पशु‑देखभाल, खेल सुविधाएं और जनसेवा—तेजी से आगे बढ़ेंगे.

Advertisement