विज्ञापन

हवा की रफ्तार तेज होने के कारण नहीं उड़ सका हॉट एयर बैलून, CM मोहन यादव को उतारा गया नीचे, सुरक्षाकर्मियों ने बुझाई आग

CM Mohan Yadav hot air balloon Fire: मंदसौर में CM मोहन यादव हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन हवा की रफ्तार तेज होने के कारण बैलून नहीं उड़ सका.

हवा की रफ्तार तेज होने के कारण नहीं उड़ सका हॉट एयर बैलून, CM मोहन यादव को उतारा गया नीचे, सुरक्षाकर्मियों ने बुझाई आग

CM Mohan Yadav hot air balloon Fire: मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन हवा की रफ्तार तेज होने के कारण बैलून नहीं उड़ सका और सुरक्षात्मक तरीके से सुरक्षाकर्मियों ने बैलून में सवार मुख्यमंत्री मोहन यादव को नीचे उतारा. 

हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम के वीडियो भी वायरल हुई, जिसमें बैलून के निचले हिस्से में लगाए गए स्टोर से तेज आग निकलती हुई दिखाई दे रही है. इस मामले में सफाई देते हुए मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने प्रेस नोट जारी किया और बैलून में आग जैसे किसी घटनाक्रम से इनकार किया. उन्होंने स्पष्ट किया की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है. 

कैसे उड़ता है हॉट एयर बैलून?

हॉट एयर बैलून के नीचे एक स्टोव होता है, जोकि अपनी लपटों से हवा को गर्म करता है. यही गर्म हवा बैलून में भरती है और बलून उड़ता है. इसी स्टोव के जरिए बैलून की  ऊंचाई और उड़ान को नियंत्रित किया जाता है.

मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने बताया कि एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है. इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए हैं. 

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव ने चंबल नदी ने बोटिंग की.

मध्य प्रदेश के मंदसौर के गांधी सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चंबल नदी पर स्थित गांधी सागर के बैकवॉटर में बाइक बोट की सवारी की. मुख्यमंत्री मोहन यादव पानी के लहरों के बीच बाइक बोट सरपट दौड़ाते दिखे.

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को मंदसौर जिले के दौरे पर थे. इस मौके पर वो गांधीसागरगांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ किया. रात ढलने पर सीएम ने गांधीसागर के हिंगलाज रिसोर्ट में रुके. आज सुबह सीएम ने चंबल नदी ने बोटिंग की. इसके बाद हॉट एयर बलून की स्वारी करने पहुंचे, लेकिन यंहा हवा की रफ्तार तेज होने से बलून नहीं उड़ सका और बलून के निचले हिस्से में आग लग गई. हालांकि समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने सीएम मोहन यादव को बाहर निकाला और आग बुझाई.

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव ने चंबल नदी में क्रूज की सवारी की.

मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार की रात गांधी सागर में रुके. इस दौरान उन्होंने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया. सीएम ने चंबल नदी में क्रूज की सवारी भी की. क्रूज की सवारी के दौरान यादव गीत गुनगुनाते भी नजर आए.

बता दें कि सीएम मोहन यादव शुक्रवार को मंदसौर के गांधी सागर में फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का शुभारंभ करने पहुंचे थे, लेकिन देर रात होने की वजह से उनका हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका और वो मंदसौर के गांधी सागर में रात्रि विश्राम किया.

ये भी पढ़े: MPPSC Result 2024: सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना ट्रेजरी ऑफिसर, तीसरे प्रयास में आशीष ने हासिल की सफलता

ये भी पढ़े: 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close