CM Mohan Yadav gift Neemuch: मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार, 20 अप्रैल को नीमच जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस मौके पर सीएम यादव जावद के बस्सी ब्लॉक में महर्षि सांदीपनि विद्यालय भवन (Sandipani Vidyalaya) का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 295.69 करोड़ रुपये की लागत से सड़क व निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे.
कब नीमच आएंगे मुख्यमंत्री, यहां जानें शेड्यूल
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11 बजे राजगढ़ जिले के ग्राम कच्छीखेडी से हेलीकाप्टर से रवाना होंगे. वहीं सुबह 11.40 बजे वो जावद पहुंचेंगे. इसके बाद सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण करेंगे. वहीं दोपहर 1.30 बजे रामपुरा में 295.69 करोड़ की लागत से सड़क व निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे. फिर मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे रामपुरा तहसील के बस्सी ब्लॉक में गांधी सागर वन अभ्यारण क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और चिता प्रोजेक्ट के तहत दो नर चिते को जंगल में छोड़ेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीमच के लिए रवाना होंगे, जहां से शाम 5:15 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे.
आज जावद में सांदीपनि विद्यालय का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज जावद में सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण करें, जो पहले सीएम राइज स्कूल के नाम से जाना जाता था. दरअसल, सर्वसुविधायुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वर्ष 2022-23 में सीएम राइज विद्यालय की स्थापना की गई थी.
मोहन यादव ने बदला सीएम राइज स्कूल का नाम
बता दें कि 'स्कूल चलें हम अभियान 2025' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) का नाम बदलकर सांदीपनि विद्यालय कर दिया. उस वक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था, 'अंग्रेज तो चले गए... लेकिन यह मानसिकता तकलीफ देती है. सीएम राइज स्कूल नाम खटकता है. इसका नाम बदलने की इच्छा है. अब से सीएम राइज स्कूल नहीं होगा, इसलिए अब ये सांदीपनि स्कूल कहलाएंगे.
1700 विद्यार्थी सांदीपनि विद्यालय जावद में करेंगे अध्ययन
सांदीपनि विद्यालय जावद का भवन 37.11 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है, जिसका सीएम आज लोकार्पण करेंगे. बता दें कि इस विद्यालय में आस-पास के क्षेत्रों के करीब 1700 विद्यार्थी अध्ययन करेंगे.
नीमचवासियों को 295.69 करोड़ रुपये का सौगात
सीएम मोहन यादव जावद में आयोजित कार्यक्रम में 295.69 करोड़ रुपये की लागत से नीमच-सिंगोली सड़क परियोजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे. इस सड़क की लंबाई 85.52 कि.मी. है, जबकि मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर है. यह निर्माण कार्य 24 महीने में पूर्ण किया जाएगा. बता दें कि इस निर्माण कार्य से व्यवसायिक और घरेलू वाहनों को सुगम मार्ग मिलेगा. इसके अलावा किसानों को उपज बेचने के लिए विभिन्न मंडियों में आने-जाने में सुविधा होगी.
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में बदला 'सीएम राइज स्कूल' का नाम, CM मोहन का बड़ा ऐलान, यहां जानें क्या होगा नया नाम?