Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों के साथ मंडला को CM ने दिया 232 करोड़ का बड़ा तोहफा, बदलेगी जिले सूरत

Ladli Behna Yojana 23rd installment :  लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी करने के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंडला को तोहफा दिया है. 232 करोड़ रुपये के विकास कार्यों से जिले की तस्वीर बदलेगी. साथ ही दहेज प्रथा और मृत्युभोज को लेकर लोगों से अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

CM Dr Yadav Gave Gift To Mandla :  लाडली बहनों के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंडला जिले को विकास की कई सौगातें दी है. साथ ही सीएम ने लोगों से दहेज प्रथा और मृत्यु भोज से बचने की अपील की है. बुधवार को सीएम मंडला जिले के टिकरवारा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों के हित में हमारी सरकार हमेशा उनके साथ हैं. इनके लिए सरकार कोई कसर नहीं रखेगी. बहनों को हमारी सरकार उनका हर वाजिब हक दिलायेगी.

राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में आधी आबादी की पूरी भूमिका हो, इसे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. देश की राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़े, इसके लिए आगामी वर्षों में लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का लाभ मिलेगा. मध्यप्रदेश सरकार पहले ही निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू कर चुकी है.

Advertisement

मंडला को मिली 232 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की लाड़ली बहनों सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के जरिए 2500 करोड़ से अधिक की सम्मान एवं सहायता राशि अंतरित की. उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने के लिए  शुचि उपाध्याय का मंच से अभिनंदन भी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों को 1552.38 करोड़ रुपए, 56.68 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना में पात्र 25 लाख बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई. 

Advertisement

66 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडला के विकास को गति देने के लिए 232 करोड़ रुपए की लागत वाले 66 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडला जिले में सुरखी-इंद्री मार्ग पर 16 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से नया पुल बनाने और बंजर नदी में नवनिर्मित एक अन्य पुल का लोकार्पण कर इसका नामकरण अमर शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह सेतु करने की घोषणा की. 

1100 नवविवाहित दंपत्तियों को आशीर्वाद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह में परिणय-सूत्र में बंधे 1100 से अधिक नवविवाहित दंपत्तियों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्रदान किया. नवविवाहित दंपत्तियों को 49-49 हजार की राशि प्रदान की गई.

हर ब्लॉक में एक वृंदावन ग्राम बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मां नर्मदा और रानी दुर्गावती को नमन करते हुए कहा कि मां नर्मदा ने महाकौशल से मालवा और गुजरात तक लोगों को जीवन दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बुंदेलखंड में सिंचाई व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार ने 1 लाख करोड़ की राशि प्रदान की है. केंद्र सरकार के सहयोग से केन-बेतवा, पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजनाओं का लाभ मध्यप्रदेश के कई जिलों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के हर ब्लॉक में एक गांव को वृंदावन ग्राम के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें- Fire in District Hospital : मुरैना जिला अस्पताल में लगी आग, सर्जिकल बॉर्डों में भरा विषैला धुंआ, मची अफरा-तफरी

किसानों को सोलर पंप बांटे जाएंगे

 किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर पंप बांटे जाएंगे, जिसका लाभ प्रदेश के 5 से 10 हॉर्स पॉवर पंप वाले किसानों को मिलेगा. साथ ही बिजली विभाग सरप्लस बिजली किसानों से खरीदेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता के माध्यम से किसान और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए नई योजना शुरू की गई है, 25 गाय-भैंस पालने पर 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है. राज्य सरकार ने शासकीय गौशालाओं के लिए अनुदान राशि भी 20 से बढ़ाकर 40 रुपए की है. हमारी सरकार घर-घर गोकुल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- RDX से कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने जब जांच की तो सच्चाई जानकर रह गई हक्के-बक्के