New Album Launch : "मोहन" ने लॉन्च किया श्री कृष्ण की लीलाओं का म्यूजिक एल्बम, CM ने 'लव, लाइफ, लीला' पर ये कहा

CM Dr. Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में धनराज नाथवानी कृत राजाधिराज लव.लाइफ.लीला के म्यूजिकल एल्बम को लॉन्च किया. जानें इस एल्बम में क्या खास है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
New Album Launch : "मोहन" ने लॉन्च किया श्री कृष्ण की लीलाओं का म्यूजिक एल्बम, CM ने 'लव, लाइफ, लीला' पर ये कहा

Jawaharlal Nehru Stadium Delhi : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में धनराज नाथवानी कृत राजाधिराज लव.लाइफ.लीला के म्यूजिकल एल्बम लॉन्च किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण विराट व्यक्तित्व के धनी थे. भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म से लेकर मृत्यु तक अपनी लीलाओं और आदर्शों के माध्यम से समूचे समाज को प्रेरणा दी है. संसार का एकमात्र सत्ता परिवर्तन ऐसा हुआ जब सत्ताधीश कंस को मारने के बाद श्रीकृष्ण सत्ताधीश बनाने के बजाय उज्जैन आकर शिक्षा ग्रहण कर शिक्षा की महत्ता सिखाते हैं. वृंदावन छोड़ने के बाद भी उन्होंने गांव की संस्कृति के महत्व को दर्शाते हुए मोर मुकुट लगाना नहीं छोड़ा.

सीएम ने दी बधाई

सीएम ने कहा कि पांच हजार वर्षों बाद भी कल्पनाशीलता के आधार पर जनमानस को प्रभु की लीलाओं का साक्षी बनाने का कार्य राजाधिराज लव.लाइफ.लीला नाटक का काम किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धनराज और भूमि नाथवानी सहित पूरी टीम को इस संगीतमय प्रस्तुति की लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM Vishnu Dev Sai प्रदेश को देंगे 1044 करोड़ रुपये की सौगात, मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना होगी शुरू

Advertisement

एल्बम में क्या है?

राजाधिराज लव.लाइफ.लीला भगवान श्रीकृष्ण के जीवन लीलाओं का चित्रण करता एक सुपरहिट मेगा म्यूजिकल नाटक है. इस नाट्य के गीतकार प्रसून जोशी, संगीतकार सचिन-जिगर, निर्माता भूमि नाथवानी और निर्देशक श्रुति शर्मा हैं. नाट्य में भारतीय शास्त्रीय और पश्चिमी सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा का सम्मोहन मिश्रण है, जिसमें मंच अभिनेताओं द्वारा लाइव गायन किया गया. हवेली संगीत, राजस्थानी और गुजराती लोक, सपकरा, रास गरबा और हिंदुस्तानी अर्ध-शास्त्रीय संगीत जैसी कई शैलियों पर आधारित संगीत और कत्थक, रास गरबा, भरतनाट्यम, छऊ और कलारी जैसी नृत्यकलाओं को इस नाट्य में सम्मिलित किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शाजापुर को CM ने दी 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेज का किया ऐलान