CM Rise School: नीमच में सीएम ने 'सांदीपनि' विद्याल के साथ करीब 295.69 करोड़ की दी सौगात, मेधावियों को बांटे लैपटॉप

CM Dr Mohan Yadav Neemuch Visit :  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को नीमच दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री ने इस बीच सीएम राइज स्कूल के साथ करीब 295.69 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. नीमच के राजनैतिक महत्व को लेकर खास बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Dr Mohan Yadav Neemuch Visit News : मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने नीमच दौरे पर रविवार को जिले को कई विकास कार्यों की सौगात दी है. ये दिन नीमच के लिए काफी खास बन गया. मंच पर आते ही सीएम ने नीमच वासियों के स्वागत के प्रति गर्म जोशी से आभार व्यक्त किया. दोनों हाथ ऊपर उठाकर सीएम ने लोगों का उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान दूर-दूर तक लोगों की भीड़ देखने को मिली.इस दौरान मंच खचाखच भरा हुआ दिखा. तस्वीरों में साफ तौर देखा जा सकता है.

सीएम ने 'सांदीपनि विद्यालय' (सीएम राइज स्कूल) सहित, करीब 295.69 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है. यह कार्यक्रम जावद में आयोजित हुआ. जावद शासकीय सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइज स्कूल) का लोकार्पण कार्यक्रम में यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया स्थानीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें. हालांकि, बता दें सरकार ने सीएम राइज स्कूल का नाम बदलकर 'सांदीपनि विद्यालय' करने का ऐलान किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गुना एसपी पर गिरी गाज, पद से हटाए गए SP संजीव कुमार, IPS अंकित सोनी को मिली नई जिम्मेदारी

Advertisement

जावद की माटी ने दिए देश को ये बड़े चेहरे

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर 'सांदीपनि विद्यालय' में खास इंतजाम किए गए थे.यहां विद्यालय भवन के साथ सड़क व निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री ने जावद क्षेत्र के राजनीतिक प्रभाव पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जावद की माटी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरेंद्र कुमार सकलेचा, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण जटिया जैसा लाल पार्टी और देश को दिए हैं. कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए गए, शासकीय योजना के हितग्राहियों को भी चेक वितरित किए गए.

Advertisement

तीनों विधानसभा क्षेत्र में 700 करोड़ से अधिक के लोकार्पण ओर भूमिपूजन

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जावद में आयोजित कार्यक्रम के साथ मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा में आयोजित कार्यक्रम में नीमच विधानसभा क्षेत्र के भाटखेड़ा से नीमच सिटी होते हुए डूंगलावदा तक सीमेंट कांक्रीट 4 लेन सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इस सीमेंट कांक्रीट सड़क की लंबाई 16 किमी एवं लागत 106.53 करोड़ रुपये है. वहीं, मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा में लगभग 400 करोड़ की लागत से अधिक के विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण भी किया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 41 IAS के बाद 20 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर