MP News: मध्य प्रदेश के कटनी में एक क्लर्क घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. कटनी के शासकीय आईटीआई में लोकायुक्त की टीम ने क्लर्क को 5 हजार रु की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी आनंद चौधरी से एरियर्स के भुगतान करने के एवज में क्लर्क संदीप बर्मन ने रिश्वत की मांग थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी. इसके बाद 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
मामले पर लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि आज शासकीय आईटीआई कटनी में सहायक ग्रेड 3 संदीप बर्मन को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. आनंद चौधरी जो शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी है, उन्होंने शिकायत की थी कि इनके यहां सीआईटीएस एग्जाम पास करने के बाद इंक्रीमेंट लगता है. यह 10 वर्षों से अपने पद में थे. जिसके एरियर्स के बिल का भुगतान करने के एवज में यहां पर क्लर्क संदीप बर्मन द्वारा 6 हजार रु की रिश्वत की मांग की थी. आज उन्होंने 5 हजार रु लिए हैं.
7 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
लोकायुक्त जबलपुर की 7 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है. टीम में निरीक्षक कमल सिंह, निरीक्षक नरेश उइके सहित अन्य सदस्य शामिल थे. आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़े: 7 साल बाद फिर खुलेगा छत्तीसगढ़ अश्लील सीडी कांड का मामला,आज से शुरू होगी सुनवाई, खूब हुआ था बवाल