टीकमगढ़ जिले में नाबालिग से रेप और धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है. लड़की की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी आरोपी जाबिर खान और उसके जीजा शाहरुख खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. न दोनों के अलावा एफआईआर में जाबिर के पिता अब्बू खान और उसके मामा का भी नाम है. आरोपियों के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, टीकमगढ शहर के दुमराऊ बस्ती में रहने बाली एक 10वीं की छात्रा के साथ पहले जाबिर खान ने दोस्ती की और फिर कई बार दवाब बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर शादी करने का दवाब बनाता रहा. आरोप है कि जाबिर का जीजा शाहरुख खान लड़की को जान से मारने की धमकी देता था.
लड़की को ले जाकर साले के साथ किया दुष्कर्म
शाहरुख कहना कि अगर तूने जाबिर से निकाह नहीं किया तो पूरे घर को खत्म करवा दूंगा. एक दिन वह अपने साले जाबिर के साथ लड़की जबरन मऊ रानीपुर ले गया. आरोप कि वहां उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया. इसके बाद फिर यह लोग लड़की को छतरपुर ले गए और वहां पर लगातार चार दिनों तक उसके रेप किया.
पीड़ित लड़की के परिवार ने आप बीती थाने जाकर सुनाई, उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, टीकमगढ़ एसडीओपी का कहना है कि फरार आरोपी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- बीड़ी न देने पर युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, 15 साल का नाबालिग गिरफ्तार