भरे बाजार में बिक रहा 'मौत का मांझा'! प्रशासन ने 15 दुकानदारों के खिलाफ दर्ज किया केस

भरे बाजार में फिर से बिक रहा प्रतिबंधित चीनी मांझा, जिसका उपयोग Makar Sankranti पर खतरनाक हादसों का कारण बन रहा है. 15 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, मोटे चाइनीज मांझा रोल जब्त किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chinese Manja Ban: प्रतिबंध के बावजूद शहर और गांवों में जानलेवा चाइनीज मांझा (मौत का मांझा) खुलेआम बिक रहा है. कमाई के लालच में दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर पतंग के साथ इस खतरनाक मांझे की बिक्री कर रहे हैं. इसी लापरवाही का नतीजा बीते दिन कृपालपुर निवासी 27 वर्षीय दुर्गेश केवट को भुगतना पड़ा. मांझे से उसकी गर्दन पर गहरा कट लग गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और जिलेभर में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 दुकानदारों पर केस

घटना के बाद पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में मांझा बेचने वाली दुकानों की जांच शुरू की. अब तक 15 दुकानों से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया गया है और संचालकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 223(ए) के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं. एसपी हंसराज सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि आगे भी इस पर सख्ती बरती जाए और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए.

शहर में 11 दुकानदारों पर एफआईआर

शहर के तीन थानों में 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. कोलगवां पुलिस ने माधवगढ़, कृष्णनगर, कबाड़ी टोला, लखन चौक-टिकुरिया टोला और नईबस्ती में 5 दुकानों से 27 चाइनीज मांझा रोल जब्त किए. इन दुकानों के संचालकों में रवि गुप्ता, विजय कुमार अग्रवाल, कृष्णा कुमार लोधी, राज गुप्ता, गुड्डा जायसवाल, रामलखन गुप्ता और राजाराम गुप्ता समेत दो अन्य शामिल हैं. वहीं, सिटी कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड और सांई मंदिर के पास स्थित दुकानों से 5 पैकेट मांझा जब्त कर साहिल बाधवानी और पुष्पेन्द्र गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई हुई, जहां गढिय़ा चौराहा और सोहावल में दो दुकानों से 35 मांझा रोल जब्त कर लाला गुप्ता और अशोक गुप्ता पर मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘रॉबिन हुड ऑफ़ इंडिया' का अपमान: बजट अष्टधातु का लगा दी फाइबर की मूर्ति, टंट्या मामा के नाम पर 'खेल'

Advertisement

चित्रकूट और कोठी में भी सख्ती

चित्रकूट में पुलिस ने वार्ड क्रमांक-7 नयागांव में अज्जू साहू और छेदानी साहू की दुकानों से 23 मांझा रोल जब्त किए और एफआईआर दर्ज की. इसी तरह कोठी कस्बे में वार्ड क्रमांक-9 के सुनील लखेरा और वार्ड क्रमांक-6 के वीरेन्द्र कुमार गुप्ता की दुकानों से 16 मांझा रोल जब्त कर कार्रवाई की गई.

गांवों तक फैला खतरा

हालात ऐसे हैं कि सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि गांवों में भी यह जानलेवा डोर खुलेआम बिक रही है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मांझा काट रहा जीवन की डोर, छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे से कटी अब 4 वर्षीय मासूम की आहार नली!