Free Coading Class: यहां सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री में दी जाएगी कोडिंग की क्लास, मुहिम की जमकर हो रही है तारीफ

Free Coding Classes in Harda Government Schools: कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि छात्रों को महंगे उपकरणों की आवश्यकता नहीं होगी, वे केवल स्मार्टफोन से ही कोडिंग सीख सकेंगे. इंटरैक्टिव डिज़ाइन के कारण विद्यार्थी मज़ेदार तरीके से सीखते हुए दक्षता प्राप्त करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Free Coding Classes in Government Schools: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को निशुल्क कोडिंग सिखाई जाएगी. इस मुहिम की शुरूत कलेक्टर की पहल पर हुआ है. लिहाजा, कलेक्टर के इस मुहिम की जिले भर में तारीफ हो रही है . दरअसल, जिले में नवरात्रि के प्रथम दिन "मिशन कोड शक्ति" का शुभारंभ किया गया.  

हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के नवाचार मिशन कोड शक्ति कार्यक्रम की सोमवार को शुरुआत हुई. इस पहल के तहत जिले के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को निःशुल्क कोडिंग प्रशिक्षण दी जाएगी. आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों के सहयोग से शुरू किए गए इस कार्यक्रम में लगभग 120 घंटे का प्रशिक्षण रहेगा, जिसमें छोटे-छोटे वीडियो, अभ्यास और प्रैक्टिकल असाइनमेंट के रूप में उपलब्ध होगी. इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि ताकि इस  कोर्स को मोबाइल पर ही आसानी से किया जा सके और तकनीकी ज्ञान न रखने वाले विद्यार्थी भी इसे समझ पाएं.

मल्टी नेशनल कंपनियों से मार्गदर्शन भी मिलेगा

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि छात्रों को महंगे उपकरणों की आवश्यकता नहीं होगी, वे केवल स्मार्टफोन से ही कोडिंग सीख सकेंगे. इंटरैक्टिव डिज़ाइन के कारण विद्यार्थी मज़ेदार तरीके से सीखते हुए दक्षता प्राप्त करेंगे. मेहनती छात्रों को आगे चलकर इंटर्नशिप, उद्योग विशेषज्ञों की मेंटरशिप और गूगल, अमेज़न व ओपन एआई जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन का अवसर भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें- 22 लाख रुपये में फाइव स्टार विला खरीदने चला था शख्स, जयपुर के जालसाजों ने लगा दिया 22,17,500 रुपये का चूना

Advertisement

वहीं, बच्चों ने बताया कि हम टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन करके STM और पाइथन जैसी लेंग्वेज के बारे में जानकारी ले रहे हैं. कलेक्टर की इस मुहिम से गरीब बच्चों को फायदा मिलेगा . वहीं, बच्चों ने बताया कि हम अभी से ये चीजें सिख लेंगे, तो आगे चल कर हमें आईटी सेक्टर में जॉब करने में आसानी होगी. 

यह भी पढ़ें- जबलपुर में मना 'मृत्यु महोत्सव'! अरुण पांडे की अंतिम यात्रा में शिष्यों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि