Sex Racket Busted: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने एक पंडित के घर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. तीन मंजिला मकान से युवक–युवतियां संदिग्ध हालत में मिले. पुलिस पंडित और एक शख्स को लात मारते हुए थाने ले गई. पूरे इलाके में इस कार्रवाई का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. यहां छिंदवाड़ा के चंदनगांव क्षेत्र में कृष्ण मंदिर के पास बने एक तीन मंजिला मकान में पुलिस ने गुरुवार सुबह छापा मारा. एसपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की.
18 कमरों में 20 बेड देखकर पुलिस भी हैरान
मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को 18 कमरे और उनमें लगे 20 बेड मिले. यह देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मकान में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा था.
लोगों ने कई बार की शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो महीनों में उन्होंने पांच से ज्यादा बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की थी. 4 नवंबर को जनसुनवाई में और 17 नवंबर को CM हेल्पलाइन पर भी मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन, कोतवाली पुलिस पहले केवल औपचारिक कार्रवाई कर लौट जाती थी.
ये भी पढ़ें- PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, CM साय समेत बड़े नेताओं ने किया स्वागत
मकान संचालक पंडित अनिल कुमार हिरासत में
पुलिस ने घर के संचालक पंडित अनिल कुमार द्विवेदी को मौके से हिरासत में लिया. पंडित के बारे में लोगों का कहना है कि वह महीनों से यहां संदिग्ध लोगों को बुलाकर गलत गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था.
थाना प्रभारी ने कहा- पूछताछ जारी
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि उन्हें पहले भी इसी इलाके से शिकायतें मिली थीं. उन्होंने कहा कि आज चेकिंग में दो लड़कियां और दो लड़के मिले. ये लोग पढ़ने और मिलने की बात कह रहे हैं. मकान का मालिक अनिल द्विवेदी रीवा का है. उसे पूछताछ के लिए लाया गया है कि वह किन लोगों को क्यों बुलाता था? पिछली बार भी शिकायत मिली थी, इसलिए कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- एक साथ बीमार हुए 14 बच्चे! रतनजोत के बीज खाने से बिगड़ी हालत, 10 को किया रेफर