रेप पीड़ित नाबालिग ने बस स्टैंड में बच्ची को दिया जन्म, लोगों ने मदद कर पहुंचाया अस्पताल 

MP News: परासिया के बस स्टैंड में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां रेप पीड़िता एक नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया बस स्टैंड पर मंगलवार को 15 साल नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने सार्वजनिक स्थल पर बच्ची को जन्म दिया. ये देखते ही लोगों और आशा कार्यकर्ताओं ने  उसकी मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पीड़िता और नवजात अस्पताल में भर्ती हैं. 

किशोरी पिछले दो वर्षों से अमरवाड़ा में रह रही थी. वहीं उसके साथ दुराचार की घटना हुई थी. परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी और आरोपी इस समय जेल में बंद है.

किशोरी को आशा कार्यकर्ताओ ने जांच के लिए परासिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और जांच के बाद सोनोग्राफी की सलाह मिली थी जिसके बाद वे किशोरी को घर ले जा रही थीं. रास्ते में बस स्टैंड पर एक होटल में खाना खाते समय किशोरी को प्रसव पीड़ा हुई और वह टॉयलेट में चली गई जहां उसका प्रसव हो गया.प्रसव के दौरान बस स्टैंड पर मौजूद कुछ महिलाओं ने किशोरी की मदद की और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला.

थोड़ी देर में और दोनों को ऑटो से परासिया अस्पताल ले जाया गया.घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित का इलाज शुरू किया गया और प्राथमिक उपचार के बाद नवजात और किशोरी को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया.

Advertisement

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बच्ची का जन्म सातवें महीने में समयपूर्व हुआ. सामान्य प्रसव की संभावना अक्टूबर के अंत में थी लेकिन मंगलवार को अचानक प्रसव हो गया.  सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश गोनाडे ने बताया कि नाबालिग और नवजात दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है.बच्ची को आईसीयू में रखा गया है दोनों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें निकला खजाना ही खजाना...बकरी चरा रहे ग्रामीण को मिला गड़ा हुआ धन, देखने के लिए जुट गई लोगों की भीड़ 

Advertisement



 

Topics mentioned in this article