Chhindwara Bus Accident: अयोध्या से रामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस छिंदवाड़ा में पलटी,15 घायल

Chhindwara Road Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गए. ये सभी अयोध्या से रामलला के दर्शन कर छिंदवाड़ा लौट रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Chhindwara Bus Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा हो गया है. अयोध्या से रामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन से अस्पताल भेजा. ये हादसा छिंदवाड़ा के चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास हुआ है. 

रामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा

छिंदवाड़ा में मंगलवार की सुबह चौरई स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. जानकारी के मुताबिक, बस में छिंदवाड़ा के यात्री सवार थे, जो अयोध्या दर्शन कर छिंदवाड़ा लौट रहे थे.