छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, 4 लोग घायल

Chhindwara Wall Collapse मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 4 मजदूर घायल हो गए. घटना सिवनीप्राण मोती में हुई, जहां मजदूर दीवार के नीचे काम कर रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

Chhindwara News: छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना अंतर्गत सिवनीप्राण मोती में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन मकान की दीवार भरभराकर गिर गई, जिसमें 4 लोग दबकर घायल हो गए. 

जानकारी के अनुसार घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है. सिवनीप्राण मोती में दीपक उइके के मकान का निर्माण कार्य जारी था. जहां 2 दिन पहले ही मजदूरों द्वारा 7 फिट की दीवार खड़ी की गई थी. दोपहर के वक्त उर्मिला कवरेती निवासी बनगांव, जय कुमारी उइके नि.बनगांव, रोशनी डहेरिया दीवार के नीचे झिरी काट रहे थे. तभी अचानक 7 फिट की दीवार भरभराकर उन पर गिर गई. 

राज मिस्त्री का हाथ फ्रैक्चर 

इस हादसे में राज मिस्त्री महेश सरेआम निवासी भेसादंड का हाथ फ्रेक्चर हो गया. बताया जा रहा है कि उक्त मकान का निर्माण कार्य बीते कुछ महीने से चल रहा है, जहां पर इन्हें मजदूरों द्वारा दीवार को खड़ा किया गया था. हालांकि दीवार के नीचे दबने से घायलों को तत्काल उपचार मिलने से किसी बड़ी दुघर्टना की संभावना टल गई.

यह भी पढ़ें- खड़ी खेती में बुलडोजर चलाने के मामले ने पकड़ा तूल, खेत पर पहुंची कांग्रेस, तो फूट-फूटकर रोने लगे किसान

Advertisement