आखिर कौन है छिंदवाड़ा का आर्यन रघुवंशी, जिसे MP अंडर-14 क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई?

Aryan Raghuvanshi Chhindwara MP: छिंदवाड़ा के छात्र आर्यन रघुवंशी को मध्यप्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. वे जनवरी 2026 में राजस्थान के सीकर में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SAF आरक्षक का बेटा बना MP अंडर-14 टीम का कप्तान! जानिए आर्यन रघुवंशी की संघर्ष कहानी

 Aryan Raghuvanshi Chhindwara MP: छिंदवाड़ा जिले के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण आया है. विद्याभूमि स्कूल के छात्र आर्यन रघुवंशी को मध्यप्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं छिंदवाड़ा के तनमय बाघ भी इस टीम में शामिल हैं. दोनों खिलाड़ी राजस्थान के सीकर जिले में आयोजित होने वाले अंडर-14 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

छिंदवाड़ा के असलम खान बने टीम कोच

मध्यप्रदेश अंडर-14 टीम के कोच असलम खान को नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि आर्यन और तनमय ने इससे पहले जबलपुर संभाग की ओर से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी. विद्याभूमि स्कूल की प्राचार्य विजया यादव ने खिलाड़ियों के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. 

SAF आरक्षक का बेटा बना MP अंडर-14 टीम का कप्तान! जानिए आर्यन रघुवंशी की संघर्ष कहानी

पढ़ाई और क्रिकेट दोनों में जुटा आर्यन

आर्यन रघुवंशी छिंदवाड़ा की SAF बटालियन कॉलोनी के निवासी हैं. उनके पिता रामनाथ रघुवंशी SAF बटालियन में आरक्षक के पद पर हैं. आर्यन पिछले तीन वर्षों से लगातार क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं. स्कूल से लौटने के बाद वह प्रतिदिन इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान स्थित एकेडमी में अभ्यास करता है और फिर 2–2.5 घंटे पढ़ाई करता है. पिता के अनुसार आर्यन के दादा ने खेल और पढ़ाई दोनों में सहयोग किया. 

अनुशासन और टीम भावना से खेले ऑलराउंडर खिलाड़ी

कोच असलम खान के अनुसार, आर्यन एक अनुशासित, टीम भावना से खेलने वाला ऑलराउंडर खिलाड़ी है. वह राइट आर्म स्पिन गेंदबाज और अच्छे बल्लेबाज हैं. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रतियोगिताओं में ब्लॉक, जिला और संभागीय स्तर पर कप्तानी कर टीम को जीत दिलाने के आधार पर उन्हें मध्यप्रदेश अंडर-14 टीम का कप्तान बनाया गया. 

9-24 जनवरी 2026 तक सीकर में नेशनल टूर्नामेंट

संभागीय स्तर के स्कूल टूर्नामेंट में विजेता टीम के कप्तान को ही प्रदेश टीम की कप्तानी सौंपी जाती है. अब 9 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक राजस्थान के सीकर जिले में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में आर्यन रघुवंशी टीम की कमान संभालेंगे. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें अंडर-17 और अंडर-19 टीम के बाद राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिल सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कंपकंपाती ठंड में टॉर्चर! होमवर्क नहीं करने पर शिक्षकों ने बच्चों के उतरवाए कपड़े, अंडरवियर में बाहर खड़ा किया