Chhindwara Labour Family Death: छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को एक निजी जमीन पर निर्मित पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में मलबे में दबे होने से एक मजदूर परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. करीब 18 घंट तक मलबे में दबे मजदूर परिवार को बचाने के लिए प्रशासन और एनडीआरएफ टीम लगातर लगी रही, लेकिन परिवार के तीनों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका.
मजदूर परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर सीएम ने दुख व्यक्त किया
मजदूर परिवार के तीन सदस्यों की असामयिक मौत पर सीएम डा. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, मजदूर परिवार की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परन्तु बचाया नहीं जा सका.
18 घंटे से मजदूर परिवार के रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी NDRF की टीम
मिली जानकारी के अनुसार जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालकर उसकी मरम्मत की जानी थी. मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया. सूचना के बाद मौके पर मजदूर परिवार का रेस्क्यू के लिए भोपाल से NDRF की टीम पहुंची, लेकिन मजदूर परिवार को बचाया नहीं जा सका. मरने वालों में मजदूर, मजदूर की पत्नी व उनका बच्चा था.
ये भी पढ़ें-