छिंदवाड़ा: 30 फीट गहरे कुएं में गिरे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत, सीएम मोहन ने जताया दुख

Labour Family Death: सीएम मोहन ने कहा, दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के शिकार हुए मजदूर परिवार के परिजनों को नियमानुसार शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. परम पिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, यही प्रार्थना करता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhindwara labour family death

Chhindwara Labour Family Death: छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को एक निजी जमीन पर निर्मित पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में मलबे में दबे होने से एक मजदूर परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. करीब 18 घंट तक मलबे में दबे मजदूर परिवार को बचाने के लिए प्रशासन और एनडीआरएफ टीम लगातर लगी रही, लेकिन परिवार के तीनों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका. 

हादसा जिले के नाझिर खुर्द गांव में मंगलवार, 14 जनवरी को दोपहर 3 बजे हुआ, जब निर्माणाधीन कुआं एकाएक धंस गया और वहां बैठे मजदूर परिवार के सदस्य कुएं में गिर गए. परिवार ने रेस्क्यू में लापरवाही का आरोप लगाया है, जिससे घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी मजदूर को बाहर नहीं निकाला जा सका.

मजदूर परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर सीएम ने दुख व्यक्त किया

मजदूर परिवार के तीन सदस्यों की असामयिक मौत पर सीएम डा. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, मजदूर परिवार की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परन्तु बचाया नहीं जा सका.

सीएम मोहन ने कहा, दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के शिकार हुए मजदूर परिवार के परिजनों को नियमानुसार, शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. परम पिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, यही प्रार्थना करता हूं.

18 घंटे से मजदूर परिवार के रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी NDRF की टीम

मिली जानकारी के अनुसार जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालकर उसकी मरम्मत की जानी थी. मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया. सूचना के बाद मौके पर मजदूर परिवार का रेस्क्यू के लिए भोपाल से NDRF की टीम पहुंची, लेकिन मजदूर परिवार को बचाया नहीं जा सका. मरने वालों में मजदूर, मजदूर की पत्नी व उनका बच्चा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-