Chhattisgarh News Today: भाजपा ने छह बागियों को किया निष्कासित, IPS अरुण देव गौतम बने DGP, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Chhattisgarh News Today Update 4 February 2025: छत्तीसगढ़ में सोमवार को कई ऐसी खबरें आईं, जो दिनभर चर्चा का विषय बनी रही हैं. आईपीएस अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है. वहीं, बलौदा बाजार जिले में पुलिस बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर रही है. यहां जानें दिनभर की बड़ी खबरें

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में सोमवार (4 फरवरी) को कई बड़ी घटनाएं घटित हुईं. 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम (IPS Arun Dev Gautam) को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है. वहीं, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल, DG) बनाए गए हैं. बलौदा बाजार जिले में बाहर से आने वाले मजदूरों, स्लम और जुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में बसने वाले लोगों का फिंगरप्रिंट और व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठी की जा रही है. वहीं, भाजपा ने कांकेर जिले में 14 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया  है. इसके अलावा कई और भी खबरें सामने आईं, जिन्हें आप यहां जानेंगे...


बीजापुर जिले में माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की

Bijapur News: बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुड़गीचेरू गांव में संदिग्ध माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. दोनों का गला रेता गया था. मृतकों की पहचान कारम राजू (32) और माड़वी मुन्ना (27) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, इनकी हत्या मुखबिरी के शक में हुई है.

Advertisement

भाजपा ने 14 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निकाला

Kanker News: छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांकेर जिले में 14 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी का कहना है कि यह सभी नगरीय निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav) में नगर निगम से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायतों में रणनीति बिगाड़ रहे थे. कांकेर नगर पालिका परिषद से एक, चारामा नगर पंचायत से 4 तो पखांजूर नगर पंचायत से 9 बागी प्रत्याशियों को निष्काषित किया गया है.

Advertisement

IPS जीपी सिंह बने नए डीजी

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल, DG) बनाए गए हैं. विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में आईपीएस जीपी सिंह (IPS GP Singh) को डीजी पद पर प्रमोट करने की अनुशंसा की गई. इसको लेकर आधिकारिक आदेश बहुत जल्द ही पारित किया जाएगा. आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह 1994 बैच के अधिकारी हैं.

Advertisement


बलौदा बाजार में बाहर से आने वालों के लिए जा रहे फिंगरप्रिंट

बलौदा बाजार (Baloda Bazar News) जिले में पुलिस बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर रही है. जो लोग जिले में बाहर से आकर रह रहे हैं, या बलौदा बाजार जिले में आकर मजदूरी करते हैं, या झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हैं. इन सभी के फिंगरप्रिंट और व्यक्तिगत जानकारी ली जा रही है. इस प्रक्रिया का मकसद जिले में अपराधों पर नजर रखना और अपराधियों की पहचान को तेजी से करना है.

आईपीएस अरुण देव गौतम बने डीजीपी

1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम (IPS Arun Dev Gautam) को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है. डीजीपी के पद पर पूर्ण नियुक्ति तक अरुण देव गौतम प्रदेश के पुलिस प्रमुख के तौर पर कामकाज देखेंगे. डीजीपी अशोक जुनेजा सेवानिवृत्त हो गए हैं.