Chhatarpur District Panchayat : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में जिला पंचायत में जनसुनवाई चल रही थी. कई लोगों की समस्या सुनी जा रही थी. जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार और एडीएम जनसुनवाई में आवेदन ले रहे थे. कई आवेदनों का निराकरण भी किया जाता है. लेकिन उस समय अपरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
बड़ी अनहोनी टल गई
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे पकड़ कर ले गए, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई. वरना मंगलवार को बड़ा हादसा हो सकता था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित युवक जितेंद्र मिश्रा लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेरी मिश्रण पुरवा निवासी ने बताया कि विगत अगस्त माह में चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही कृष्णकांत गर्ग, पप्पू गर्ग, गणेश गर्ग, सत्यम तिवारी, दीपू तिवारी, बबलू मिश्रा और रज्जू मिश्रा ने साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी, जिसपर लवकुशनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पीड़ित बोले- व्यथा सुनाकर परेशान हो गया हूं
पुलिस ने सितंबर माह में आरोपी सत्यम तिवारी, दीपू तिवारी एवं राजीव शुक्ला को गिरफ़्तार भी किया था. जितेंद्र का आरोप है कि फरार आरोपी कृष्णकांत गर्ग सहित अन्य साथी उसके ऊपर राज़ीनामा करने का दबाव बना रहे हैं. वह आए रोज़ धमकियां देते हैं पुलिस अधिकारियों को अपनी व्यथा सुनाकर परेशान हो गया हूं. लेकिन मुझे न्याय नहीं मिल रहा है इसी वजह से मैंने यह आत्मघाती कदम उठाया है.
हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर मामले दर्ज
पीड़ित जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि अक्टूबर माह में आरोपी कृष्णकांत गर्ग, गणेश गर्ग, और बबलू मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ मुझसे मिलने भी आए थे. उनका सीसीटीवी फुटेज मेरे पास है जितेंद्र के मुताबिक आरोपी कृष्णकांत गर्ग के ऊपर ज़िले के विभिन्न स्थानों में हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. उस पर कार्रवाई भी हो चुकी है. इसके बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़ित जितेंद्र की पत्नी का कहना है कि आरोपी उसके खेत में आवारा पशु छोड़कर फसल बर्बाद कर देते हैं. साथ ही आए रोज़ घर पर आकर जान से मारने की धमकी देते हैं. इसी वजह से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें- MP Tourism: सरसी आइलैंड का CM मोहन इस दिन करेंगे शुभारंभ, जानिए यहां क्या-क्या खास है
चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिला
लवकुशनगर थाने में विगत 4 माह से जानलेवा हमले हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं किया गया. पीड़ित को जब जगह-जगह चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिला, तो उसने मंगलवार को जन सुनवाई में पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताते चले की छतरपुर जिले में यह पहला मामला नहीं है.
ये भी पढ़ें- MP में वरदान बन रही पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा, मिनटों में ऐसे छतरपुर से भोपाल पहुंचा मरीज