छतरपुर लूट मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस के हत्थे चढ़े आठ आरोपी

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बड़ी लूट की घटना का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से चार आरोपी दुकान में लूट की घटना में शामिल थे. इसके अलावा, अवैध हथियार प्रदान करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छतरपुर लूट

Chhatarpur Robbery: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लूट मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. थाना गढ़ी मलहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गरेला में बीते दिनों एक दुकान में बड़ी लूट की घटना हुई थी. छतरपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि दुकान में घुसकर कुछ आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. 

छतरपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि दुकान में घुसकर कुछ आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने शीघ्र ही घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर दुकान और आसपास के क्षेत्र, मार्ग सहित विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकि साक्ष्य एकत्र किए गए थे. इस आधार पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर ₹10000 के इनाम की उद्घोषणा की थी. 

Advertisement

खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज 

सीसीटीवी फुटेज, एकत्रित भौतिक, तकनीकी साक्ष्य और हुलिया के आधार पर कुछ संदेहियों के झुनझुन देवी के मंदिर के पास होने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस टीम ने संबंधित स्थान पर जाकर संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई. आरोपियों ने घटना की योजना बनाकर अंजाम देना स्वीकार किया. घटना में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दुकान में चार आरोपी सहित अवैध हथियार जिस व्यक्ति से हासिल किया, उसको भी गिरफ्तार किया गया. इस प्रकार से पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: 7 साल बाद फिर खुलेगा छत्तीसगढ़ अश्लील सीडी कांड का मामला,आज से शुरू होगी सुनवाई, खूब हुआ था बवाल

Advertisement