युवती का अपहरण कर UP-MP बॉर्डर पर छोड़ा, कई दिनों बाद दो आरोपी गिरफ्तार; मुख्य किडनैपर अब भी फरार

Chhatarpur Crime News: छतरपुर जिले में एक युवती का अपहरण करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. वहीं, मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी संजू यादव है, जो यूपी के ललितपुर जिले का रहने वाला है. यह पहले से भी मारपीट के एक मामले में शामिल था. आरोपियों पर एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था, जब उन्होंने युवती को किडनैप किया था.

13 मई को हुआ था अपहरण

छतरपुर जिले के नौगांव थाने में 13 मई को एग्जाम देकर टैक्सी से घर लौटते समय युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. छतरपुर जिले के ही सिंगरावन के पास कार से आए चार नकाबपोश युवकों ने टैक्सी रोककर और कट्टे की नोक पर छात्रा को जबरन अगवा कर लिया था. अन्य सवारियों ने विरोध भी किया, लेकिन हथियार के डर से कोई कुछ नहीं कर सका.

Advertisement

10 टीमें तुरंत गठित की

पुलिस को अपहरण की सूचना दी गई और पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी और सीमावर्ती जिले के थानों को भी सूचना देकर तलाशी अभियान चालू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने युवती की बरामदगी के लिए पुलिस की 10 पुलिस टीमें गठित कर दीं. इसके अलावा 10 हजार के इनाम की घोषणा भी कर दी. पुलिस ने उस दौरान कई स्थानों पर दबिश दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Instagram Friendship: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्यार चढ़ा परवान, शादी तक पहुंच गई बात, अब थाने पहुंचे परिजनों ने खूब काटा बवाल

Advertisement

24 घंटे में आरोपी खुद युवती को छोड़ गए

हालांकि आरोपियों ने युवती को अपहरण के 24 घंटे बाद ही युवती को उत्तर प्रदेश की सीमा पर छोड़ दिया था और फरार हो गए थे. घटना के दौरान आरोपियों ने छात्रा को पूरी रात गाड़ी में घुमाया और उसे खाने को कुछ नहीं दिया, सिर्फ पानी पिलाते रहे. छात्रा के मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश जारी कर दी थी.

सोमवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे मामले की पूछताछ की जा रही है. वहीं, मुख्य आरोपी पंकज यादव सहित अन्य की तलाश जारी है.