AI वीडियो से घबराए धीरेंद्र शास्त्री, बोले-'बड़ी-बड़ी विदेशी शक्तियां हमें प्रतिदिन गिराने के काम में लगी हैं'

Fake Video: सोशल मीडिया पर वायरल AI वीडियो को लेकर आशंका जाहिर करते हुए महामंडलेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. उनके मुताबिक विदेश शक्तियां फेक वीडियो बना रही हैं और इस काम में IT की कई स्पॉन्सर्ड टीमें लगाई गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MAHAMANDALESHWAR, DHIRENDRA SHASTRI SAYS, HE IS AFFRAID OF FAKE AI ​​VIDEO, CHHATARPUR, MP

AI Video: छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के महामंडलेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एआई टेक्नोलॉजी की मदद से जनरेट किए जा रहे वीडियो के जरिए उन्हें बदनाम करने की आशंका जताई है.दिव्य दरबार में भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें फेक वीडियो के जरिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश में लगी हुई हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल AI वीडियो को लेकर आशंका जाहिर करते हुए महामंडलेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. उनके मुताबिक विदेश शक्तियां फेक वीडियो बना रही हैं और इस काम में IT की कई स्पॉन्सर्ड टीमें लगाई गई हैं. 

ये भी पढ़ें-सतना गर्ल वसुंधरा सिंह करेंगी कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व

विदेशी शक्तियां उनके फेक AI वीडियो बनवा कर वायरल करवा रही हैं

बकौल धीरेंद्र शास्त्री, मुझे बदनाम करने वाली शक्तियां उनके फेक AI वीडियो जनरेट कर वायरल करवा रही हैं, ताकि मेरा नाम बदनाम कर सके. हम आप सभी भक्तों से यही कहना चाहते हैं कि आप सभी लोग हमारे चक्कर में न पड़कर हमारे बालाजी के चक्कर में पड़ें, उनके चरणों में आप सभी लोग जाए.

बाबा बागेश्वर महामंडलेश्वर के पीछे पड़ी है IT की पूरी 22 सदस्यीय टीम 

बाबा बागेश्वर ने बताया कि, हम खुले मंचों से हली उल्लाह वालों की ठठरी बांधते है, तो वे क्या चुप बैठे होंगे? उनका जितना बस होगा, उतना हमारा बुरा करते होगे. बाबा बागेश्वर महामंडलेश्वर बोले, आप सभी को एक जानकारी दे दें, हमारे ही किसी बहुत बड़े पद पर बैठे पदाधिकारी ने बताया कि आप के लिए पूरी IT की 22 सदस्यीय टीम पीछे लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-Snake Dance: क्लासरूम में अचानक शुरू हो गया नाग-नागिन का रोमांस, सिर पर पांव रख भागे टीचर और स्टूडेंट्स

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, AI जनरेटेड फेक वीडियो स्पॉन्सर्ड होते हैं. यानी ऐसे वीडियो को वायरल करने के लिए पैसे खर्च किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से कई तांत्रिकों की दुकानें बंद हो गई, क्या अब वो चुप बैठेंगे, उनके पास जितनी शक्तियां होगी,सब छोड़ते होंगे.

'पूरी पृथ्वी मेरे विरोध में लग जाए, तो कोई उनका कुछ नहीं कर सकता' 

बागेश्वर धाम महामंडलेश्वर ने चेताते हुए कहा कि, उनकी रक्षा बालाजी संन्यासी बाबा करते हैं. पूरी पृथ्वी मेरे विरोध में लग जाए, कोई कुछ नहींं कर सकता है. उन्होंने आगे कहा, अगर हनुमान जी साथ हों तो कोई भी कुछ नहीं कर सकता है. अंत में उन्होंने भक्तों से कहा कि आप सभी हमारे चक्कर में नहीं, हनुमान जी के चक्कर में पड़ो.

Advertisement

ये भी पढ़ें-बागेश्वर धाम में दर्दनाक हादसा, खौलते तेल में गिरा दो साल का मासूम बुरी तरह झुलसा, राजस्थान से आया था परिवार