"आदिवासी के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाली, थाने में उल्टा लटकाकर पीटा"  चार युवकों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

MP News: छतरपुर में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां युवकों ने मारपीट के आरोप पुलिस पर लगाए हैं, बल्कि गुप्तांगों में भी मिर्ची डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में चार युवकों ने पुलिस पर नौगांव थाने में 4  युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवकों का कहना है कि उनके कपड़े उतारकर उन्हें चार दिन तक पीटा गया. इतना ही नहीं गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालने का भी आरोप पुलिस पर लगाया गया है.मामला जिले के नौगांव थाना क्षेत्र का है.

इस मामले में शनिवार शाम करीब 4 बजे पीड़ित और भीम आर्मी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. पीड़ित तब से लेकर रात  2 बजे तक धरने पर बैठे रहे.पुलिस तीन पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए जिलाअस्पताल लेकर गई है.  पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर का तेल चुराने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा था. 

Advertisement

ये है मामला

पीड़ित ने बताया कि  हम सब लोग कंजडपुर धरमपुरा के रहने वाले हैं और झाडू बनाकर बेचने का काम करते हैं. 15 जुलाई की शाम को वे नौगांव डिसलेरी रोड पर एक नए मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में गए थे . यहां से लौटते समय सड़क किनारे पेशाब कर रहे थे, तभी डायल-100 पुलिस की गाड़ी आई और बिना वजह 5 लोगों को थाने ले जाया गया. इनमें से एक युवक को विकलांग होने के कारण छोड़ दिया गया.

Advertisement

आरोप है कि बाकी चारों युवकों को थाने में उल्टा लटकाकर बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा गया। चोरी कबूल कराने के लिए उनके गुप्तांग में मिर्च डाली गई और चार दिन तक बुलाकर प्रताड़ित किया गया.

Advertisement

एक लापता परिजन ने हत्या की जताई आशंका

मारपीट की जानकारी मिलने के बाद भीम आर्मी ने  पीड़ित परिजन के साथ बस स्टैंड से एसपी ऑफिस तक मार्च निकाला और धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें सस्पेंड करने की मांग की है.जब आदिवासी लोग धरने पर बैठे थे तो छतरपुर एसपी कार्यालय का गेट बंद कर ताला लगाया गया और परिसर की बिजली भी बंद कर दी गई. धरने पर महिलाएं और बच्चे थे बच्चे और महिलाएं अंधेरे में ही धरने पर बैठे रहे. धरना प्रदर्शन को देखते हुए नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम के साथ सिटी कोतवाली, ओरछा थाना, सिविल लाइन थाना समेत अन्य थानों से पुलिस बल बुलाकर मौके पर तैनाती कराई गई है. भीम आर्मी के साथ करीब 70 लोग धरने पर बैठे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें PWD के दो अफसरों को कोर्ट ने 3 साल के लिए भेजा जेल, नक्सल इलाके में किया था करोड़ों का घोटाला

Topics mentioned in this article