Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम में कथा, वैवाहिक सहित अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत होगी.इसके पहले छतरपुर के पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष प्रतिबंध लागू किए हैं. इस कार्यक्रम में कल 23 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. ऐसे में सुरक्षा के यहां पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. कार्यक्रम से पहले अफसर और नेता स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे.
बड़ी संख्या में पहुंचेंगे लोग
दरअसल आज 22 फरवरी 2025 से बागेश्वर धाम में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और देश-विदेश से आए व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है. जिसके चलते छतरपुर पुलिस ने शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं की है. सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरा का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और अन्य नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा किसी भी प्रकार की 'आपत्तिजनक सामग्री और बड़ा बैग, झोला या ढका हुआ सामान और कीमती सामग्री लाने से भी मना किया गया है.सुरक्षा व्यवस्था और जनसुविधाआयोजन के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया.
हुई जरूरी चर्चा
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और अन्य नेता प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों और अन्य संबंधित मामलों पर चर्चा की. बैठक में बागेश्वर महाराज के साथ एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया.
ये भी पढ़ें Exclusive: TI मुझे झूठे केस में फंसा रहे हैं... और थाना के अंदर युवक ने खुद को लगा दी आग, मचा हड़कंप
इन नेताओं ने भी किया दौरा
इस दौरान उपस्थित सभी नेताओं ने कार्यक्रम के सफल को सर्वोत्तम बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इन नियमों का पालन के करें और कार्यक्रम दौरान अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न लाएं. बागेश्वर धाम में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य नेताओं ने दौरा किया. नेताओं ने बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए और बागेश्वर महाराज से मुलाकात की.