धीरेंद्र शास्त्री पर किसने लगाया महिलाओं की तस्करी कराने का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर

MP News: धीरेंद्र शास्त्री को महिला तस्कर बताने वाले एक प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. उसने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya pradesh News: बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के मामले में एक प्रोफेसर पर एफआईआर दर्ज हुई है. प्रोफेसर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताया था.  ये मामला छतरपुर जिले के बमीठा थाना में मामला दर्ज हुआ है.  

एंबुलेंस में मिली थीं महिलाएं 

दरअसल हालही में छतरपुर में पुलिस ने एक एम्बुलेंस रोकी थी. जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं. जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने इस घटना के संबंध में पोस्ट किया था.

प्रोफेसर ने लिखा था कि- नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है. उसने अपनी पोस्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताया. 

धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है

इस पर बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ बमीठा थाने में धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि प्रोफेसर की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की होगी भर्ती, CM साय बोले- जल्द शुरू करने वाले हैं प्रक्रिया

Topics mentioned in this article