लाडली बहना का पैसा निकालने के लिए जा रही थी महिला, रास्ते में आ गई मौत 

Big Accident: लाडली बहना योजना का पैसा निकालने के लिए जा रही एक महिला की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अगर समय पर एंबुलेंस मिलती तो जान बच सकती थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में लाडली बहना योजना की राशि निकालने जा रही एक महिला को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. समय पर इलाज और एंबुलेंस न मिलने के कारण महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है. मामला जिले के चंदला थाना क्षेत्र का है. 

ऐसे हुआ है हादसा 

जानकारी के मुताबिक घटना चंदला कस्बे के कन्या स्कूल के सामने की है, जहां सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी. घायल महिला की पहचान रंजना (32) पति पप्पू प्रजापति, निवासी ग्राम छपरा के रूप में हुई है. रंजना लाडली बहना योजना की राशि निकालने के लिए चंदला आई थीं, तभी हादसा हो गया.

आधे घंटे तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस

घटना के बाद रंजना को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदला ले जाया गया, जहां सिर में गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक एम्बुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन जब मदद नहीं मिली, तो 2200 रुपए में एक निजी वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही रंजना की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें Transfer: पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, 164 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, 8 लाइन भेजे गए

बच सकती थी जान 

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर अरविंद सिंह ने रंजना को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है. मृतका के जीजा संतोष का कहना है कि अगर समय पर एम्बुलेंस और ऑक्सीजन मिल जाती, तो रंजना की जान बचाई जा सकती थी.चंदला थाना पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है और बाइक ड्राइवर की तलाश जारी हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Peacock Death: इंदौर में हीट स्ट्रोक का कहर, 35 राष्ट्रीय पक्षी की मौत पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी टीम

ये भी पढ़ें एक साल की मासूम बच्ची से रेप, पानी लेने गए थे माता-पिता, पीछे आरोपी ने दिया घटना को अंजाम   

Advertisement


 

Topics mentioned in this article