Madhya Pradesh News : एक तरफ भाजपा सरकार (BJP Government) महिला की सुरक्षा (Women Safety) की बात करती है, तो वहीं छतरपुर जिले के बिजावर से BJP विधायक राजेश बबलू शुक्ला महिलाओं के साथ जुल्म करने वाले अपराधी गुंडों बदमाशों को संरक्षण देकर बढ़ावा दे रहे हैं. पिपट थाना क्षेत्र में किशनगढ़ की रहने वाली महिला पर पूर्व सरपंच एवं उसके दो साथियों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. अखबारों में खबर प्रकाशित होने पर आनन-फानन में आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. लेकिन जिला अस्पताल में भर्ती महिला ने सोमवार को एसपी ऑफिस (SP Office) में शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि पुलिस ने मेरे बताए अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी है. महिला ने इसको लेकर एसपी से कार्रवाई की मांग की है.
महिला का आरोप : आरोपियों को संरक्षण देते हैं बीजेपी विधायक
जब फूलाबाई यादव के खेत पर तारबारी लगा रहे चरण सिंह यादव (पूर्व सरपंच), महेश सिंह यादव, अवधेश यादव को रोका तो उन्होंने महिला पर लाठी डंडों और कट्टे की बट से जानलेवा हमला कर दिया. इससे महिला को गंभीर चोटे आईं, जिसकी वजह से फूलाबाई बेहोश हो गईं. जब परिवार के लोगों को इसकी जानकारी लगी तो वो शिकायत करने थाने पहुंचे, लेकिन विधायक बबलू शुक्ला के संरक्षण के कारण पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं की. परिवार के लोगों ने महिला को इलाज के लिए बिजावर स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से डॉक्टर ने गम्भीर हालात में पीड़िता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
SP का क्या कहना है?
एसपी छतरपुर अमित सांघी का इस घटना को लेकर कहना है कि महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मेरे द्वारा एसडीओपी बिजावर (Bijawar SDOP) को जांच दी गई है, जांच में जो कुछ आता है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Gwalior: बन्हेरी सरपंच Vikram Rawat की हत्या के बाद, गुस्साए ग्रामीणों ने कई घरों और वाहनों में लगाई आग