Chanderi Eco Retreat 2025: एमपी की सबसे अनोखी टेंट सिटी, जानिए क्यों हो रही वायरल?

Chanderi Eco Retreat में तीन महीने तक Luxury Tent City, Adventure Tourism, Chanderi Sarees GI Tag Branding, Fashion Show और Local to Global पहल के तहत स्थानीय बुनकरों व पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. CM Mohan Yadav और Jyotiraditya Scindia ने कार्यक्रम में स्वदेशी और Vocal for Local पर जोर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chanderi Eco Retreat 2025: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में चंदेरी इको रिट्रीट 28 नवंबर 2025 से पर्यटकों के लिए अपने द्वार खोल रहा है, जहां आराम, संस्कृति और शांति का अनोखा संगम अनुभव किया जा सकेगा. लग्ज़री ग्लैम्पिंग टेंट, विरासत से भरी सांस्कृतिक शामें, वेलनेस सेशन, एडवेंचर एक्टिविटीज़ और ऐतिहासिक प्राणपुर गांव की सुंदरता.

यहां हर गतिविधि को विशेष रूप से पर्यटकों के अनुभव को यादगार बनाने के लिए तैयार किया गया है. चंदेरी इको रिट्रीट सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि आराम करने, खोजने और खुद से दोबारा जुड़ने का मौका है, जहां हर अनुभव एक ही जगह पर खूबसूरती से खिलता है.

Chanderi Eco Retreat 2025
Photo Credit: MPTourism

चंदेरी इको रिट्रीट के आगाज पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी उत्पादों और कारीगरों को भरपूर प्रोत्साहन दिया है. इस नाते मध्यप्रदेश सरकार इस दिशा में प्रयास करते हुए शिल्पकारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी. चंदेरी जैसे स्थानों की ख्याति ऐतिहासिक, प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यटन के साथ ही वस्त्र बुनाई के कारण भी है. यहां के बुनकर चंदेरी साड़ियों के निर्माण में लगे हैं, जिसे गुणवत्ता के आधार पर GI टैग प्राप्त हुआ है. यह एक अहम उपलब्धि है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को उज्जैन से चंदेरी में हो रहे इको रिट्रीट आयोजन के लिए भेजे विशेष संदेश में यह विचार व्यक्त किए. 

Chanderi Eco Retreat 2025
Photo Credit: MPTourism

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चंदेरी का इतिहास गौरवशाली है. प्रकृति ने भी इस स्थान को अनेक खूबियाँ दी हैं, जिसके कारण यह स्थान पर्यटकों को आकर्षित करता है. तीन माह के लिए पर्यटक टेंट सिटी का लाभ ले सकेंगे. इको रिट्रीट की सौगात स्थानीय बुनकरों के लिए भी लाभकारी है. यह स्थान सिने जगत के लिए भी महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बन रहा है. यहां अनेक फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. फैशन जगत के लोग इको रिट्रीट के माध्यम से यहां पहुंचे हैं, जो लाइव वीविंग देखकर अभिभूत होंगे. 

Advertisement

Chanderi Eco Retreat 2025
Photo Credit: MPTourism

सीएम ने आगे कहा कि यहां मेहनतकश बुनकर अनोखी बुनाई करते हैं. उद्योग और रोजगार वर्ष-2025 में राज्य सरकार ने चंदेरी के शिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इको रिट्रीट के माध्यम से यहां की विश्व प्रसिद्ध साड़ियों की ब्रांडिंग हो रही है. Buyer-Seller Meet, हैंडलूम प्रदर्शन, व्यंजन मेले और Light & Sound Show के माध्यम से चंदेरी का महत्व देश और दुनिया के सामने स्थापित होगा. स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक प्रगति में भी यह कार्यक्रम उपयोगी सिद्ध होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के माध्यम से स्थानीय युवक और पर्यटक न सिर्फ आनंद प्राप्त करेंगे, बल्कि यह गतिविधि खिलाड़ियों और खेल संस्कृति के प्रोत्साहन में भी अहम साबित होगी. 

Chanderi Eco Retreat 2025
Photo Credit: MPTourism

चंदेरी इको रिट्रीट – 2025 के तृतीय संस्करण का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने चंदेरी जिला प्रशासन और Sunset Desert Camp के सहयोग से किया. आयोजन की अध्यक्षता केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने की. कटी घाटी के पास स्थापित टेंट सिटी तीन महीने से अधिक समय तक देश-विदेश के पर्यटकों के लिए खुली रहेगी. 

Advertisement

Chanderi Eco Retreat 2025
Photo Credit: MPTourism

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि चंदेरी केवल एक भूगोल नहीं है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा का वह अध्याय है, जिसमें गौरवशाली इतिहास, स्थापत्य कला और शताब्दियों पुरानी बुनाई परंपरा एक साथ सांस लेती है. प्रधानमंत्री के Vocal for Local और Local to Global संकल्प को चंदेरी ने साकार किया है. चंदेरी के किले, बावड़ियां, महल और अन्य ऐतिहासिक धरोहरें न केवल हमारे अतीत की समृद्धि का प्रमाण हैं, बल्कि बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत और सौंदर्यबोध का जीवंत साक्ष्य भी हैं. 

Chanderi Eco Retreat 2025
Photo Credit: MPTourism

फैशन शो में दिखी चंदेरी की सांस्कृतिक झलक

चंदेरी की पारंपरिक बुनाई और अनूठी विरासत को समर्पित फैशन एवं संगीत समारोह “Threads of Time: The Chanderi Saga” का आयोजन शुभारंभ के बाद टेंट सिटी में किया गया. इस कार्यक्रम में चंदेरी वस्त्र की ऐतिहासिक और कलात्मक यात्रा को आधुनिक दृष्टि में प्रस्तुत किया गया. फैशन शो में FabIndia, Taneria, Itokri, Noize Jeans और Zee's by Tajwar जैसे प्रमुख फैशन ब्रांड्स ने अपनी विशेष प्रस्तुतियाँ दीं. 

Advertisement

Chanderi Eco Retreat 2025
Photo Credit: MPTourism

रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे पर्यटक

चंदेरी इको रिट्रीट में पर्यटक रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही बघेलखंड और बुंदेलखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लिया जा सकेगा. परिवार एवं बच्चों के लिए Kids Zone, इनडोर-आउटडोर गेम्स और अन्य मनोरंजक गतिविधियों की व्यवस्था रहेगी.