कांकेर में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवारों को बुरी तरह कुचला, पांच स्टूडेंट्स की मौत

Kanker Road Accident : छत्तीसगढ़ के कांकेर से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवार स्टूडेंट्स बुरी तरह रौंदा है. इस दौरान पांच बाइक सवार छात्र-छात्राओं की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दर्दनाक हादसा :  तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवारों को बुरी तरह कुचला, 5 लोगों की मौके पर मौत.

Chhattisgarh Breaking News : छत्तीसगढ़ के कांकेर में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है. बता दें, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवारों को बुरी तरह से कुचला है. इस बीच दोनों बाइक में सवार 5 छात्र-छात्राओं की मौके पर मौत हो गई. कांकेर के भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मार्ग में खंडी नदी के पास यह दुर्घटना हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का मामला है. ये सड़क हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. 

मृतक के परिजनों में हड़कंप

घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें, तो सभी मृतक छात्र कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. पांच मृतकों में तीन छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं. जैसे ही सड़क हादसे की खबर मृतक छात्रों के परिजनों को मिली, तो हड़कंप मच गया. वहीं, मृत छात्र-छात्राओं के कॉलेज में शोक की लहर छा गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच करने में जुटी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Politics : एमपी में अहम होंगे BJP जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर आगामी ये दिन, रायशुमारी तेज

ये भी पढ़ें- ग्वालियर से जुड़ी है सलमान की अनूठी दास्तान, क्या हुआ जब टीचर की ब्लेजर पहनकर बंक मारा?

Advertisement

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.

Topics mentioned in this article