रतलाम में CBN की बड़ी कार्रवाई, 12 किलो से ज्यादा करोड़ों की एमडी जब्त; गुजरात जा रही थी खेप

मध्य प्रदेश में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रतलाम जिले में 12.55 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की एमपी यूनिट, नीमच को रतलाम जिले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने माननखेड़ा टोल प्लाजा पर कार्रवाई करते हुए 12.55 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.

सीबीएन एमपी यूनिट के अनुसार, एजेंसी को पुख्ता सूचना मिली थी कि राजस्थान के प्रतापगढ़ क्षेत्र से एक कार में अवैध मादक पदार्थ भरकर मंदसौर–रतलाम हाईवे के रास्ते गुजरात की ओर तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही सीबीएन की प्रिवेंटिव टीम ने तत्काल विशेष दल गठित कर संभावित मार्ग पर निगरानी शुरू कर दी.

देर रात माननखेड़ा टोल प्लाजा पर चित्तौड़गढ़ पासिंग एक मारुति स्विफ्ट कार को रोका गया. तलाशी के दौरान वाहन में छिपाकर रखे गए 10 पैकेटों से कुल 12.55 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन बरामद हुई. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीबीएन ने जब्त मादक पदार्थ और वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया है. मेफेड्रोन की यह बरामदगी क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है. फिलहाल एजेंसी द्वारा पूरे तस्करी नेटवर्क की कड़ियां खंगाली जा रही हैं और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
Topics mentioned in this article