CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में नारकोटिक्स इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, एक करोड़ की मांगी थी घूस

Corruption Latest News: इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने डोडा चूरा मामले में किसान से ₹1 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. बाद में यह डील ₹53 लाख में तय हुई. किसान ने दलाल के माध्यम से नारकोटिक्स इंस्पेक्टर को ₹44 लाख का भुगतान भी कर दिया था. फिर भी आरोपी इंस्पेक्टर किसान से और 9 लाख रुपये की मांग कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Corruption News: मध्य प्रदेश के नीमच भ्रष्टाचार के एक मामले में रविवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई की टीम ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को 53 लाख रुपये के रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने डोडा चूरा मामले में किसान से ₹1 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. बाद में यह डील ₹53 लाख में तय हुई. किसान ने दलाल के माध्यम से नारकोटिक्स इंस्पेक्टर को ₹44 लाख का भुगतान भी कर दिया था. फिर भी आरोपी इंस्पेक्टर किसान से और 9 लाख रुपये की मांग कर रहा था. इसके बाद, पीड़ित किसान ने जयपुर सीबीआई में शिकायत की. शिकायत के आधार पर सीबीआई की एक टीम जाल बिछाकर CBN अधिकारी महेंद्र सिंह और एक दलाल को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपियों को मिलेगी किए की सजा

इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि जो गलत करेगा वह बचेगा नहीं. सरकार की आंखें खुली हैं और दृष्टि साफ है. सरकार गलत करने वालों को छोड़ेगी नहीं, ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. उन्होंने कहा कि किसानों से फर्जी वसूली नहीं होनी चाहिए. सरकार गलत करने वालों पर कार्रवाई करती है.

Advertisement

लटेरी में लुटेरी दुल्हन का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार


सांसद सुधीर गुप्ता नीमच के टाउन हॉल में आयोजित संयुक्त विभाग पेंशनर्स संघ के द्वितीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार मानस विधायक अनिरुद्ध माधव, मारू जावद, विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बेरहम पति, जल्लाद सास-ससुर... हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले गए सलाखों के पीछे

Topics mentioned in this article