Campus Placement: ग्लोबल स्किल्स पार्क में नियुक्ति पत्र वितरित, MP के युवाओं ने भरी इंटरनेशनल उड़ान

Global Skills Park: भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से स्थापित Global Skills Park देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इंटरनेशनल क्वालिटी ट्रेनिंग, आधुनिक लैब्स, इंडस्ट्री कनेक्शन और प्लेसमेंट सपोर्ट जैसी सुविधाएं एक साथ उपलब्ध कराता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Campus Placement Global Skills Park: संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क में नियुक्ति पत्र वितरण

Campus Placement Drive Jobs: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क (Sant Shiromani Ravidas Global Skills Park) में शुक्रवार 18 जुलाई को 104 युवाओं को देश और विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों से नियुक्ति-पत्र प्राप्त हुए. इस वर्ष एसएसआरजीएसपी (SSRGSP) ने विदेशी प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है. संस्थान से अब तक 18 विद्यार्थियों का चयन जापान, दुबई, अबू धाबी और हंगरी की अग्रणी कंपनियों में हो चुका है. इस बार 5 छात्रों को विदेश में करियर की शुरुआत का अवसर मिला है. यह इस बात का प्रमाण है कि एसएसआरजीएसपी अब एक सशक्त ग्लोबल स्किलिंग सेंटर बन चुका है. इस प्लेसमेंट ड्राइव की खासियत यह रही कि चयनित युवाओं में से कुछ को 9 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिला. यह संस्थान की गुणवत्ता, प्रशिक्षण प्रणाली और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है.

Advertisement

प्लेसमेंट ड्राइव बना अभिभावकों के लिए भावुक क्षण

कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. गौतम टेटवाल ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि एसएसआरजीएसपी अब मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों का प्रवेश द्वार बन चुका है. उन्होंने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह शुरुआत है, आप लगातार सीखते रहें, आगे बढ़ते रहें और अपने मूल्यों से जुड़े रहें. उन्होंने संस्थान की पहल को कौशल और उद्योग के बीच एक मजबूत कड़ी बताया.

Advertisement
कई प्रशिक्षणार्थी इस अवसर पर अपने माता-पिता के साथ उपस्थित थे. जैसे ही उन्हें मंच पर नियुक्ति पत्र दिये गए, परिवारजन भावुक हो गए. यह आयोजन समारोह के साथ सपनों के साकार होने का मंच भी साबित हुआ, जिसके पीछे वर्षों की मेहनत, विश्वास और संघर्ष था.

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि एसएसआरजीएसपी जैसी संस्थाएं प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रही हैं. यह केवल मध्यप्रदेश नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है.

Advertisement

वर्ल्ड क्लास स्किलिंग का प्रतीक बना एसएसआरजीएसपी

भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से स्थापित एसएसआरजीएसपी देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इंटरनेशनल क्वालिटी ट्रेनिंग, आधुनिक लैब्स, इंडस्ट्री कनेक्शन और प्लेसमेंट सपोर्ट जैसी सुविधाएं एक साथ उपलब्ध कराता है. यहां केवल तकनीकी जानकारी ही नहीं, बल्कि उद्योग के हिसाब से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है.

यह भी पढ़ें : Global Skills Park: विश्वस्तरीय संस्थान से एडवांस कोर्सेस का मौका, ये है आवेदन करने की Last Date

यह भी पढ़ें : सिंगापुर के ITEES में प्रशिक्षण लेंगे ग्लोबल स्किल पार्क MP के 26 तकनीकी कर्मचारी, जुलाई से प्रदेश के बच्चों को मिलेगा इसका लाभ

यह भी पढ़ें : MBBS in Hindi Medium: मध्य प्रदेश में एमबीबीएस का हिंदी मॉडल; जानिए पास या फेल?

यह भी पढ़ें : Spain Visit: मर्काबार्ना जैसा मॉडल MP में होगा, CM मोहन यादव ने कृषि-लॉजिस्टिक्स जैसे कार्यों को देखा