Bus Accident: सतना में यात्रियों से भरी बस पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार

Madhya Pradesh Bus Accident: सतना जिले में तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna Bus Accident: सतना जिले में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया. नंदिनी ट्रेवल्स की यात्री बस सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हटिया गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह बस यात्रियों को लेकर सतना से जैतवारा की ओर जा रही थी.

स्थानीय लोगों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और जैसे ही वह हटिया गांव के पास पहुंची, चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया. अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पलट गई. पलटते ही बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बचाया

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. कई यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सतना जिला अस्पताल भिजवाया गया.

Advertisement

अस्पताल में भर्ती घायल

घायलों में जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, उन्हें तत्काल सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमे मुन्नी वर्मा, सुकन्या दहिया, प्रेमलाल दहिया, शालू दहिया, रामसी दोहर, रामकृपाल सिंह, शशि सेन, करुण सेन और चंद्रशेखर कुशवाहा शामिल हैं. सभी का इलाज जारी है. वहीं, अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई या ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

Advertisement

सिविल लाइन थाना पुलिस  ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है. घटना कि जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने पहली बार माना 26 साथी मारे गए, शांतिवार्ता का लेटर लिख बोले- हथियार डालने को तैयार, लेकिन...

कलेक्टर एसपी भी पहुंचे जिला अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और एसपी आशुतोष गुप्ता अस्पताल पहुंचे और घायल यात्रियों का हालचाल जाना. उन्होंने घायलों से बात कर हरसंभव चिकित्सकीय सहायता देने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही प्रतीत हो रही है. कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आरटीओ को निर्देश दिए कि बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए और नंदिनी ट्रेवल्स की इस बस का परमिट निरस्त करने की कार्रवाई की जाए.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में संचालित सभी यात्री बसों की तकनीकी जांच और कागजात की पड़ताल की जाएगी. प्रशासन की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को हर हाल में रोका जाएगा.

Topics mentioned in this article