Read more!

Bus Accident: प्रयागराज जा रही बस पलटी, हादसे में चालक समेत 13 श्रद्धालु हुए घायल

Prayagraj Bus Accident: सतना में प्रयागराज जा रही एक बस के पलटने से कुल 13 लोग घायल हो गए. हादसे का कारण ओवर स्पीडिंग निकलकर सामने आई. चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bus Accident in Satna: बस हादसे में 13 लोग हुए घायल

Bus Accident in MP: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में संगम स्नान के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले के बिरसिंहपुर से प्रयागराज जा रही बस ऊंचा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने में उसमें सवार 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बिरसिंहपुर में भर्ती कराया गया. यहां से चार यात्रियों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसा शनिवार शाम करीब 5:45 बजे सतना के सभापुर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली है. 

पुलिस ने बताया हादसे का कारण

पुलिस के अनुसार, विजय नामक बस बिरसिंहपुर क्षेत्र के कई गांवों से श्रद्धालुओं को बैठा रही थी. बस जब बिरसिंहपुर तहसील मुख्यालय से लगभग तीन किमी दूर ऊंचा गांव के पास पहुंची, तभी रफ्तार अधिक होने के कारण चालक का नियंत्रण चला गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए.

13 घायलों में सात महिलाएं

महाकुंभ जा रही बस में सवार यात्रियों में से 13 यात्री बस पलटने के कारण घायल हो गए. इसमें सात महिलाएं थी और बाकी के पुरुष. घायलों में चालक समेत चार को गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें :- Ladli Behna 21st Installment: इस दिन लाडली बहनों के खाते में आएंगे पैसे, देवास से सीएम यादव ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे 1500 करोड़ से अधिक की राशि

Advertisement

बस में सवार थे 20 यात्री

सभापुर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया. सभी घायलों को बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बस चालक की लापरवाही की भी जांच की जा रही है. टीआई के मुताबिक, ड्राइवर सुधाकर शुक्ला, शारदा प्रसाद केसरवानी, मोना सेन और सरिता अग्निहोत्री की हालत गंभीर है. बस में कुल 20 लोग सवार थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सीएम मोहन यादव ने संगम में लगाई डुबकी, मोदी-योगी का जताया आभार, महाकुंभ को लेकर कही ये बात

Topics mentioned in this article