MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मौके पर करीब 12 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी प्रकार की जन हानि की खबर नहीं है. लाखों रुपये का सामान जलकर जरूर राख हो गया . ये आग बुरहानपुर के गणपति नाका थाना क्षेत्र के आलमगंज हनुमान साइजिंग फैक्ट्री में लगी है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
दमकल कर्मियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
आग की लपटे देख आसपास के रहवासी यहां पहुंचने लगे. रहवासियों ने पुलिस फायर ब्रिगेड को सूचना देकर अपने स्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया. यहां गलियां काफी सकरी हैं, जिसकी वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची
आग बुझाने के लिए एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. बुरहानपुर नगर निगम के अलावा नगर पालिका नेपानगर नगर परिषद शाहपुर के फायरफाइटर भी आग बुझाने में जुट गए. आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. माना जा रहा है दीपावली के फोड़े जा रहे हैं, पटाखे बंद पड़ी टेक्सटाइल फैक्ट्री में गिरने से आग लगी होगी. जब फैक्ट्री में आग लगी तब यहां कोई कर्मचारी नहीं था.
लाखों के नुकसान की आशंका
आगजनी से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. रहवासी इलाका होने के चलते प्रशासन के अफसर ने एहतियातन फैक्ट्री से वालों मकानों को खाली कर दिया था. स्थानीय निवासी का कहना है कि एक साल पहले भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी, तभी प्रशासन से इस फैक्ट्री को यहां से शिफ्ट करने की मांग की गई थी. लेकिन प्रशासन इस तरह कोई ध्यान नहीं दिया. इस घटना से भी सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने इस घनी आबादी क्षेत्र से फैक्ट्री को शिफ्ट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- इंदौर में बड़ा बवाल: पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में पथराव, जमकर हुई तोड़फोड़ और आगजनी
इलाके की बिजली सप्लाई बंद
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में कपड़ा बनाने के लिए धागा तैयार किया जाता है. इस काम के लिए केमिकल की भी आवश्यकता होती है, आज धागे में और केमिकल में काफी तेज पकड़ ली थी. आगजनी को देखते हुए इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन आग लगने के के करण की जांच करने की बात कह रहा है. स्थानीय नागरिकों ने फायरवॉटर देरी से पहुंचने स्टाफ के प्रशिक्षित नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर की.
ये भी पढ़ें- Hingot: तुर्रा और कलंगी योद्धाओं के बीच जमकर चले आग के गोले, 'हिंगोट' उत्सव में 17 लोग घायल