Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार की शाम शिकारपुरा थाना क्षेत्र के इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला बाइक पर सवार युवक की चप्पल से पिटाई करती नजर आई. पास जाकर देखा गया तो पता चला यह युवक मनचला था और महिला मनचले की मरम्मत कर रही थी.
दरअसल एक चार पहिया वाहन में शादी के बाद दुल्हा दुल्हन परिवार के साथ अपने घर रवाना हो रहे थे. लेकिन मनचला युवक लगातार इस बारात वापसी के इस वाहन का पीछा कर रहा था. जैसे ही परिजनों को शक हुआ तो परिवारजनों ने वाहन रोका और परिवार की एक महिला ने उतर कर बाइक से पीछा कर रहे मनचले युवक की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. महिला तब तक मनचले युवक की पिटाई करती रही जब तक युवक ने कान पकड कर माफी नहीं मांगी.
जैसे ही मनचले युवक की महिला ने पिटाई शुरू की, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. जैसे ही लोगो को पता चला कि यह युवक मनचला है तो लोगों ने अपने-अपने मोबाईल निकाले और इस पिटाई का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
लोगों ने बनाया वीडियो
बारात में शामिल लोगो ने बताया यह युवक लगातार वाहन का पीछा कर रहा था और अशोभनीय शब्दों का उपयोग कर रहा था. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि शादी जैसे पवित्र अवसर पर इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती. भीड़ के सामने मनचले की जमकर पिटाई हुई, जिससे वह घबरा गया और खुद को बचाने की गुहार लगाने लगा.मनचले युवक की महिला ने तब तक पिटाई कि जबतक युवक ने कान पकड़ कर माफी नहीं मांगी.
ये भी पढ़ें "RSS और BJP हिन्दू धर्म नहीं हिदुत्व के साथ..." MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना